
जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म
फेमस सिंगर जुबीन गर्ग ने 19 सितंबर, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया है, सिंगर की डेथ के खबर सुनने के बाद से लोगों को काफी हैरानी भी हुई थी. जुबीन को श्रद्धांजलि देने के लिए असम की सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ उतर आई थी. हालांकि, फिलहाल उनकी डेथ के मामले में पुलिस जांच कर रही है. सिंगर की डेथ की चर्चा के बीच असमिया फिल्ममेकर ने जुबीन गर्ग की फिल्म की रिलीज डेट के बारे में लोगों को बताया है.
फिल्ममेकर राजेश भुयान ने अपकमिंग फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के बारे में बात करते हुए बताया है कि ये प्रोजेक्ट जुबीन गर्ग का पर्सनल प्रोजेक्ट था. ये फिल्म सिंगर की मूल आवाज में रिकॉर्ड होगी. फिल्म की रिलीज डेट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, इसकी कहानी जुबी ने ही लिखी है. फिल्ममेकर ने बताया कि फिल्म पक पिछले 3 साल से काम चल रहा था और लगभग चीजें पूरी हो चुकी थी.
31 अक्टूबर को रिलीज होगी
राजेश ने बताया कि जुबीन चाहते थे कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट यही होगी. फिल्म में केवल बैकग्राउंड म्यूजिक का काम बचा था. फिल्ममेकर ने बताया कि ये फिल्म केवल असम में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रिलीज की जाएगी. फिल्म के गाने भी जुबीन ने ही लिखे हैं, फिल्ममेकर ने बताया जुबीन गर्ग की आवाज लगभग 80-90 फिसदी क्लियर है, क्योंकि हमने इसे लैपल माइक का उपयोग करके रिकॉर्ड किया था. हालांकि, ये फिल्म सिंगर के फैंस के लिए एक कमाल का तोहफा होने वाला है, जिसमें सिंगर की आवाज सुनने का मौका मिलेगा.
जुबीन फिल्म के लिए थे बहुत खुश
ये फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें जुबीन एक अंधे व्यक्ति के रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि, उनकी पत्नी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वो इस फिल्म के लिए बहुत खुश थे. फिल्म का वाइसओवर का काम बचा था, जो कि पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि, राजेश ने बताया है कि ये फिल्म सिंगर की ओरिजिनल आवाज में रिलीज होगी. ये एक असमिया फिल्म है.
कैसी हुई थी सिंगर की डेथ
जुबीन गर्ग की डेथ की बात करें, तो सिंगर एक इवेंट अटेंड करने के लिए सिंगापुर गए थे. इस दौरान उन्होंने स्कूबा डाइविंग की और उसी दौरान हुई दुर्घटना में वो घायल हो गए. जुबीन को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. हालांकि, इस मामले में साजिश की भी बात सामने आ रही है, जिसके लिए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है.