Zubeen Garg: 22 सितंबर तक फैंस कर सकेंगे सिंगर जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन, असम के सीएम ने दी जानकारी

Zubeen Garg: 22 सितंबर तक फैंस कर सकेंगे सिंगर जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन, असम के सीएम ने दी जानकारी

सिंगर जुबिन गर्ग की डेथ

19 सितंबर को असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की डेथ की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उनकी मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई एक घटना के बाद हुई. हालांकि, उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को झकझोर के रख दिया. केवल असम ही नहीं बल्कि जुबिन ने बॉलीवुड के अलावा और भी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. अब सिंगर की पार्थिव शरीर को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ी अपडेट शेयर की है.

20 सितंबर को जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई, हालांकि जुबिन की डेथ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर के दर्शन बारे में अपडेट देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर ज़ुबिन के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम आज पूरी रात जनता के लिए खुला रहेगा.

कहां कर सकेंगे आखिरी दर्शन?

मुख्यमंत्री ने लिखा, “ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे प्यारे जुबिन को आखिरी बार देखना चाहते हैं और हम उनकी भावनाओं को गहराई से समझते हैं. इसलिए, भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम आज पूरी रात जनता के लिए खुला रहेगा ताकि वे ज़ुबिन को श्रद्धांजलि दे सकें. कल भी, ज़ुबिन का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए सरूसजाई में रखा जाएगा.” हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया पर सिंगर के लिए सड़क पर उतरे उनके फैंस की फोटो भी शेयर की थी.

कैसी हुई थी सिंगर की डेथ?

अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था कि मानवता का एक सागर, अपने पसंदीदा बेटे को विदाई देने के लिए एकजुट हुआ. वह एक राजा की तरह रहा, उसे एक राजा की तरह स्वर्ग भेजा जा रहा है. जुबिन गर्ग की बात करें, तो वो सिंगापुर में 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए गए थे. हालांकि, वहां स्कूबा डाइविंग के दौरान वो घटना का शिकार हुए, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी डेथ हो गई.