Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग मौत मामले में नया मोड़… 2 PSO निलंबित, असम के 10 NRI को नए सिरे से समन जारी करेगी पुलिस

असमीज सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के बाद उनके चाहने वाले सदमे में हैं. जुबिन की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हर दिन उनकी रहस्यमयी मौत की गुत्थि उलझती जा रही है. इसी बीच पुलिस ने जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा के वित्तीय लेनदेन का पता लगाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएसओ नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को आंतरिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. दोनों प्रतिबंधित उल्फा संगठन से मौत की धमकी मिलने के बाद एक दशक तक जुबिन की सुरक्षा में तैनात रहे थे. अपराध जांच विभाग यानी CID के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्हें उनके बैंक खातों में वित्तीय अनियमितताएं मिलीं हैं.

वित्तीय अनियमितताओं का मामला

पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, एक पीएसओ के खाते में 70 लाख रुपये हैं, जबकि दूसरे के खाते में 45 लाख रुपये होने का पता चला है. वित्तीय लेन-देन की ये राशि उनकी इनकम से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पीएसओ को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू की जा रही है. जुबिन की मौत के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों में दोनों से कई बार पूछताछ की गई है. इसके अलावा पुलिस ने गायक की मौत के मामले में असम एसोसिएशन सिंगापुर से जुड़े 10 लोगों को समयसीमा के अंदर जांच एजेंसी के सामने पेश होने में विफल रहने पर नए सिरे से समन जारी करने की बात भी कही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि असम के कुल मिलाकर 11 अनिवासी भारतीयों यानी NRI को पहले नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें छह अक्टूबर तक असम पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उनमें से केवल एक ही अपना बयान दर्ज कराने आए थे. सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हम उन सभी को नए सिरे से समन जारी करने जा रहे हैं जो अभी तक नहीं आए हैं. हम कानूनी प्रक्रियाओं के तहत आगे बढ़ेंगे.

19 सितंबर को को हुई थी सिंगर की मौत

जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी. वो नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे. असम एसोसिएशन सिंगापुर के कुछ पदाधिकारियों ने एक नाव बुक की थी और जब जुबिन कथित तौर पर डूबे तो वो वहां मौजूद थे. इससे पहले, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था. वो अब पुलिस हिरासत में हैं. जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को भी बुधवार को गिरफ्तार किया गया और सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. संदीपन गर्ग सिंगापुर में जुबिन के कथित तौर पर डूबने की घटना के दौरान नाव पर मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *