Zeeshan Ayyub On Bollywood: ‘इतिहास गवाह रहा है…’ फॉर्मुला फिल्ममेकिंग पर जमकर बोले एक्टर जीशान अय्यूब, बॉलीवुड को दी बड़ी नसीहत

Zeeshan Ayyub On Bollywood: 'इतिहास गवाह रहा है...' फॉर्मुला फिल्ममेकिंग पर जमकर बोले एक्टर जीशान अय्यूब, बॉलीवुड को दी बड़ी नसीहत

जीशान अय्यूब

बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने बीते सालों में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. जीशान ने एक से एक फिल्मों में काम कर के फैंस को दिलों पर राज किया है. जीशान ने कई मेनस्ट्रीम फिल्मों में भी काम किया है, ऐसे में वो अच्छी तरह से इस इंडस्ट्री के बारे में जानते हैं. हाल ही में जीशान ने हिंदी सिनेमा के बारे में अपनी राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा की हालिया स्थिति के बारे में भी बात की.

जीशान ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में बॉलीवुड के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में जीशान से पूछा गया कि उनको इंडस्ट्री से किस बात की शिकायत है? इस बात के जवाब में जीशान ने कहा कि यश चोपड़ा ने एक बार कहा था कि फिल्में फेल नहीं होती, बजट फेल होता है. जीशान ने कहा कि कई बार बेकार की चीजों पर पैसे खर्च किए जाते हैं. फिल्मों के लिए पैसा नहीं बचता. जीशान ने कहा कि बॉलीवुड में लोग बिना बात के भौकाल बनाने में लगे रहते हैं. वो ऐसा दिखाते हैं जैसे मुंबई की सारी वैनिटी वैन उनके सेट पर आ गईं हो.

‘फिल्मों के बारे में बात ही नहीं करते’

जीशान ने कहा कि ये लोग कभी भी फिल्मों के बारे में बात ही नहीं करते. अब वो अपनी ही बनाई इल्यूशन की दुनिया में कैद हो गए हैं. उससे बाहर निकलना उनके लिए लगभग नामुमकिन हो गया है. जीशान ने आगे अपनी बात में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ एक बड़ी दिक्कत फॉर्मुला फिल्ममेकिंग की भी है. इस बात का इतिहास गवाह रहा है कि जब भी बॉलीवुड ने किसी एक फॉर्मुले को फॉलो करते हुए फिल्में बनाईं हैं तो वो फेल ही हुई हैं. हर एक बहस अपने आप ही खत्म हो जाएगी, जब एक बार बॉलीवुड अच्छी फिल्मों को बनाने में इंटरेस्ट लेने लगेगा.

चौकाने वाले खुलासे

आपको बता दें, बीते दिनों साइरस ब्रोचा के साथ एक पॉडकास्ट में डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने बड़े स्टार्स के टैंट्रम्स पर बात की थी और बताया था कि एक बड़े सुपरस्टार को साउथ की प्रोडक्शन फिल्म से चुपचाप बाहर कर दिया गया था, क्योंकि वो सेट पर छह वैनिटी वैन लेकर आया था और उसने सोचा था कि इसका सारा खर्चा फिल्म का प्रोड्यूसर देगा. साथ ही संजय ने ये भी बताया था कि एक बॉलीवुड स्टार कपल अपनी 11 वैनिटी वैन के 60 मेम्बर्स के खाने पीने और रहने की डिमांड की थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *