‘आपका वोट कट गया है’, अपनी ही सीट पर फर्जी कॉल करवा रहे केजरीवाल ) “ > ‧‧ .

‘आपका वोट कट गया है’, अपनी ही सीट पर फर्जी कॉल करवा रहे केजरीवाल ) “ > ‧‧ .
‘Your vote has been cut’, Kejriwal is making fake calls in his own seat

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर फर्जी कॉल करवाने और कैलेंडर में छिपाकर 500-500 रुपए बांटने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा कि अरविंद केजरीवाल इस कदर बौखला गए हैं कि अब लोगों को फर्जी कॉल किए जा रहे हैं।

प्रवेश वर्मा सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल को सभी मतदाताओं का रिकॉर्ड मिल कहां से रहा है। उन्होंने कहा, यह लोग नई दिल्ली सीट पर मतदाताओं को कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यहां से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आपका वोट कटवा दिया है। वह कहते हैं कि मैं केजरीवाल के ऑफिस से बोल रहा हूं और केजरीवाल ने कहा है कि आपके लिए चुनाव आयोग में बात करें और लिस्ट भेजे और आपके वोट को जुड़वाएं। इसके बाद शाम को फिर फोन करते हैं कि आपका वोट अरविंद केजरीवाल ने जुड़वा दिया है।

प्रवेश वर्मा ने कहा, हर वोटर को उसका वोटर कार्ड नंबर बताया जा रहा है , उसका मोबाइल नंबर और नाम भी बताया जा रहा है यानी वो डेटा जो चुनाव आयोग के अलावा किसी के पास नहीं हो सकता चाहे वो कोई भी एजेंसी हो। अरविंद केजरीवाल के पास ये डोटा कहां से आया, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई कॉल आए तो नजरअंदाज करें।

कैलेंडर में रखकर 500-500 रुपए बांट रहे- बीजेपीप्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि 800-800 रुपए में कुछ लोगों को बाहर से लाया गया है जो लोगों में कैलेंडर में छिपाकर 500 रुपए बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *