
दिल्ली में नस्लीय टिप्पणी के खिलाफ मेघालय की बेटी की दहाड़Image Credit source: Instagram/@___insolitude
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. मेघालय की एक युवती ने हाल ही में अपने साथ हुई दो भयावह नस्लीय भेदभाव की घटनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कुछ ही घंटों के अंतराल में इस युवती को ऐसे अपमान का सामना करना पड़ा कि वह टूट गई. उसका इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है.
युवती ने बताया कि पहली घटना दिल्ली के कमला नगर की है, जहां वह किसी काम से गई थी. वह पैदल जा रही थी, तभी स्कूटर सवार तीन-चार लोगों के एक ग्रुप ने उसे देखकर अपमानजनक टिप्पणी की. उनमें से एक ने चिल्लाकर कहा, चिंग चोंग.
अपनी आपबीती सुनाते हुए युवती ने कहा, मैं रास्ते से गुजर रही थी, तभी एक ने कहा, चिंग चोंग. मैं जब पीछे मुड़ी, तो वे सभी मुझे देखकर हंस रहे थे. मेरा दिमाग सुन्न हो गया. मैं चुपचाप दुकान की ओर चल पड़ी.
फिर मेट्रो में किया अपमानित
इस भयावह अनुभव से युवती अभी उबरी भी नहीं थी कि कुछ ही घंटे बाद मेट्रो में सफर के दौरान एक व्यक्ति ने उस पर नस्लीय टिप्पणी की और मजाक उड़ाते हुए कहा, चिंग चोंग चाइना.
अपने इस दर्द को बयां करते हुए युवती ने कहा कि वह अलग-अलग देशों की यात्रा कर चुकी है, पर वहां उसे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह बाहरी है. लेकिन अपने ही देश के लोगों ने उसे महसूस कराया कि वह यहां की नहीं, बल्कि बाहरी है.
युवती ने नम आंखों से कहा, यह वाकई में दिल तोड़ देने वाला है. मेरी बस यही गलती है कि मैं भारत में पैदा हुई हूं और ऐसी दिखती हूं. लोग मजाक उड़ाते हैं, मुझ पर हंसते हैं, क्योंकि मैं ऐसी दिखती हूं.
नस्लवादियों को दिया करारा जवाब
@___insolitude इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए युवती ने लिखा, दिल्ली के उन लोगों के लिए, जिन्हें लगता था कि ‘चिंग चोंग चाइना’ एक मजाक है. आपने सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं किया. आपने हर उस व्यक्ति का अपमान किया है, जिसने कभी अपने ही देश में खुद को ‘दूसरा’ महसूस किया है.
मेघालय की बेटी का छलका दर्द
युवती ने जोर देकर कहा, भारत विविधताओं से भरा है. हमारे चेहरे, हमारी भाषाएं, हमारी संस्कृतियां सब कुछ मान्य है. आप यह तय नहीं कर सकते कि कौन यहां का है, और कौन नहीं. युवती ने आगे कहा, नस्लवाद मौन में पनपता है. मैं चुप नहीं रहूंगी.’
नस्लवाद पर भड़का लोगों का गुस्सा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, और कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, हम एक क्रूर दुनिया में रह रहे हैं. सेफ रहो और अपना ख्याल रखो. तुम एक मजबूत लड़की हो. दूसरे ने कहा, यह सब देखकर बहुत दुख होता है. पर कुछ लोग आदत से लाचार होते हैं. ये नहीं सुधरेंगे.