33 रुपये रोज में 1.5 करोड़ का हेल्थ कवर? LIC का नया प्लान देख चौंक जाएंगे!

देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक धमाकेदार हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है – Arogya Rakshak। ये प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम प्रीमियम में बड़ा हेल्थ कवर चाहते हैं। चाहे अस्पताल में भर्ती होना पड़े, सर्जरी करानी हो या कोई गंभीर बीमारी हो – ये पॉलिसी आपके साथ खड़ी रहेगी!

कितना मिलेगा कवर? इस प्लान में आपको 50 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक का हेल्थ कवर मिलता है। यानी अगर कोई बड़ा मेडिकल खर्चा आए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। खास बात ये है कि प्रीमियम बेहद किफायती है – मात्र 33 रुपये प्रतिदिन से शुरू! यानी एक कप चाय के दाम में पूरा परिवार सुरक्षित।

कौन ले सकता है पॉलिसी?

  • उम्र: 18 से 65 साल
  • फैमिली कवर: खुद, पति/पत्नी, बच्चे और माता-पिता को शामिल कर सकते हैं
  • पॉलिसी टर्म: 10, 15, 20, 25, 30, 35 या 40 साल तक

खास फायदे जो कहीं और नहीं मिलेंगे

  • नो क्लेम बोनस: हर साल क्लेम न करने पर कवर बढ़ता जाता है
  • एम्बुलेंस कवर: 2,000 रुपये तक मुफ्त
  • मेजर सर्जरी बेनिफिट: 100% सम एश्योर्ड एकमुश्त
  • टैक्स छूट: सेक्शन 80D के तहत इनकम टैक्स में फायदा

कैसे खरीदें? LIC की किसी भी ब्रांच में जाएं या ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर करें। डॉक्यूमेंट्स सिर्फ आधार, पैन और मेडिकल रिपोर्ट (जरूरत पड़ने पर)। प्रीमियम मंथली, क्वार्टरली या सालाना चुन सकते हैं।

अब देर मत कीजिए! स्वास्थ्य अनिश्चित है, लेकिन सुरक्षा आपके हाथ में। Arogya Rakshak के साथ आज ही अपने परिवार को बीमारी से बचाएं। ज्यादा जानकारी के लिए LIC की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *