Yash Vs Rishab Shetty: ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी या ‘केजीएफ’ वाले यश, कन्नड़ सिनेमा का असली किंग कौन?

Yash Vs Rishab Shetty: 'कांतारा' वाले ऋषभ शेट्टी या 'केजीएफ' वाले यश, कन्नड़ सिनेमा का असली किंग कौन?

कन्नड़ सिनेमा का असली किंग कौन?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, अभी की बात करें, तो कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है, लेकिन उन्हीं में दो स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी केवल साउथ इंडस्ट्री में नहीं बल्कि देशभर में हो चुकी है, इनमें यश और ऋषभ शेट्टी का नाम शामिल है. दोनों ही कन्नड़ सिनेमा के कलाकार हैं और दोनों ने ही नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है. एक्टर्स के फिल्मों का भी ग्राफ देखें, तो दोनों ने कई सारी कमाल की फिल्में भी दी हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में काफी अच्छी रही हैं.

यश लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर अपनी फिल्म ‘केजीएफ‘ से हुए. साउथ इंडस्ट्री के साथ ही साथ उन्हें हिंदी के दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. एक्टर के बारे में बात करें, तो उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उन्होंने अपना सफर टीवी के शो ‘नंदा गोकुला’ से शुरू किया था, जिसके बाद से वो कई सारे शो का हिस्सा बनें. बड़े पर्दे पर यश के सफर की शुरुआत फिल्म ‘मोगिना मनासु से हुई, जो कि साल 2008 में रिलीज हुई थी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. हालांकि, साल 2018 में आई फिल्म ‘केजीएफ’ ने एक्टर को पैन इंडिया स्टार बना दिया और फैंस के बीच यश ‘रॉकी भाई’ के नाम से फेमस हो गए.

एक्टिंग-डायरेक्शन की भी सराहना

वहीं ऋषभ शेट्टी ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही तौर पर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1‘ रिलीज हुई है और इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स फिल्म से पूरे देश को हैरान कर दिया. हालांकि, इस फिल्म के पहले पार्ट को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. ऋषभ के एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘तुगलक’ से साल 2012 में हुई, इस फिल्म में उन्होंने विलेन के किरदार से लोगों का दिल जीता था. हालांकि, साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ ने उन्हें देशभर में पॉपुलैरिटी दिलाई. फिल्म की कहानी को तो लोगों ने पसंद किया ही, साथ ही दर्शकों ने ऋषभ के एक्टिंग और डायरेक्शन की भी सराहना की.

Rishab Shetty Vs Yash

कांतारा ने तोड़ा केजीएफ का रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी और यश के अभी की फिल्म की तुलना करें, तो एक हफ्ते के अंदर ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो कर्नाटक में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 4 दिन के अंदर ही ‘केजीएफ 2’ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई देखें, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चार दिन में 79 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने चार दिनों में 73.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने काफी कम दिनों में यश की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. 2 अक्टूबर को ‘कांतारा चैप्टर 1’रिलीज हुई थी, जिसने 6 दिनों में देशभर में 268 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

कैसा रहा एक्टर्स का फिल्मोग्राफ?

फिल्मोग्राफी की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, यश ने अभी तक के करियर में 18 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 8 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. वहीं उन्होंने 3 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. लेकिन, ऋषभ ने अभी तक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी, जबकि उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 6 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. दोनों की फिल्मों के आंकड़ों में अंतर रहा है, जिसके हिसाब से ऋषभ, यश को पीछे छोड़ते हैं. अगर, पॉपुलैरिटी की बात करें तो यश का फैन बेस पूरे देश में बड़ा है, लेकिन वहीं क्रिएटिविटी और एक्टिंग डेप्थ के मामले में ऋषभ शेट्टी को ज्यादा सराहा जाता है.

Yash Vs Rishab Shetty

नेटवर्थ के मामले में कौन है आगे?

नेटवर्थ भी दोनों एक्टर्स के पॉपुलैरिटी में अहम रोल निभाता है, रिपोर्ट्स की मानें, तो यश की कुल संपत्ति 53 करोड़ रुपए है. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एक्टर हर फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं. यश फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ऋषभ शेट्टी की नेटवर्थ जानें, तो रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर कुल 70 से 90 करोड़ रुपए के मालिक हैं. एक्टर के पास लग्जरी कार का कलेक्शन भी है, जिसमें ऑडी क्यू7, जीप कंपस और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां शामिल हैं. ऋषभ एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्शन में भी कमाल का काम कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *