
परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया जाना है.Image Credit source: freepik
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के लिए आज, 20 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए आज हाॅल टिकट जारी किया जाएगा. परीक्षा में दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग (VA & LR), डिसीजन मेकिंग (DM) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI) जैसे विषय शामिल होंगे. वहीं दूसरे सेक्शन में सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा केंद्रों में इस साल 34 नए शहर जोड़े गए हैं. एग्जाम पैटर्न से संंबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की ओर से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
XAT 2025 Admit Card How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
- यहां XAT 2025 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
XAT 2025: कितने काॅलेजों में मान्य है स्कोरकार्ड?
XAT 2025 का स्कोरकार्ड देश भर में 160 से ज्यादा मैनेजमेंट संस्थान मान्य करते हैं और एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन देते हैं. इन संस्थानों में कलिंगा यूनिवर्सिटी, बिमटेक बिरला इंस्टीट्यूट, फ्लेम यूनिवर्सिटी, GITAM, LPU, IMI आदि शामिल हैं. परीक्षा पास करने वाले छात्र XLRI जमशेदपुर और XLRI दिल्ली-एनसीआर कैंपस के साथ-साथ भारत भर के 89 से ज्यादा बिजनेस में एडमिशन के लिए योग्य होंगे. एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नंवबर 2024 तक चली थी.
ये भी पढ़े – कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);