उदयपुर विश्वविद्यालय का कारनामा, मराठा को लिख दिया पराठा, मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला

उदयपुर विश्वविद्यालय का कारनामा, मराठा को लिख दिया पराठा, मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला

बीए फोर्थ सेमेस्टर इतिहास के पेपर में मराठा को लिखा गया पराठा. Image Credit source: TV9 Hindi

राजस्थान के उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एक बार फिर से चर्चा में है. कुलपति द्वारा औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताने का विवाद थमा ही नहीं कि अब एक और विवाद शुरू हो गया है. बीए फोर्थ सेमेस्टर के इतिहास के पेपर में मराठा को पराठा बताने सहित कई गड़बड़ियां देखने को मिली और आउट ऑफ सिलेबस सवाल देखकर छात्र भड़क उठे. एबीवीपी ने जमकर हंगामा किया तो परीक्षा नियंत्रण को पद से इस्तीफा देना पड़ा. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

विश्वविद्यालय में शनिवार को बीए हिस्ट्री फोर्थ सेमेस्टर का पेपर था. पेपर में हिस्ट्री ऑफ इंडिया फ्रॉम 1885 से 1964 के पेपर में 1857 की क्रांति से पहले के सवाल पूछे गए और पेपर में पूछे गए सवाल उस कोर्स में नहीं थे. पेपर में मराठा को पराठा लिखा गया. जब इसकी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हुई थी, तो वह छात्रों के पास साथ प्रशासनिक भवन पहुंचे और रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा

जब रजिस्ट्रार के पास कोई जवाब नहीं मिला तो परीक्षा नियंत्रक पीएस राजपूत को वहां पर बुलाया गया. परीक्षा नियंत्रक ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया और जांच मामले की जांच कराने की बात रही. उसके बाद एबीवीपी के छात्र आक्रोशित हो गए, जब छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से ज्यादा सवाल पूछे तो परीक्षा नियंत्रक में हाथों-हाथ पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं एबीवीपी और छात्रों को प्रशासन ने दो दिन का समय देते हुए कहा कि इस पर जांच होगी.

कुलपति ने बताता था औरंगजेब को अच्छा प्रशासक

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में बना रहता है. हाल ही में कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताया गया. उसके बाद पूरे विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. कुलपति आवास तक प्रदर्शन हुआ और कुलपति को एक महीने के लिए छुट्टी पर जाना पड़ा. कुलपति ने इस पर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी.

उसके बाद अब फिर से जो मामला गर्मा गया जब मराठा को पराठा बताया और आउट ऑफ सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछने के बाद जब छात्र विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे तो रजिस्ट्रार कार्यालय में हंगामा और परीक्षा नियंत्रक से ज्यादा सवाल पूछने पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा पद से इस्तीफा दे दिया.

(इनपुट – राजेश डांगी)

ये भी पढ़ें – CSIR NET के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *