वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना नहीं, होने वाली ननद हैं ज्यादा अमीर, एक गाने के लिए वसूलती हैं तगड़ी फीस

वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना नहीं, होने वाली ननद हैं ज्यादा अमीर, एक गाने के लिए वसूलती हैं तगड़ी फीस

स्मृति मंधाना की होने वाली ननद कितनी अमीर हैं?

Smriti Mandhana And Palak Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारत की बेटियों ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया. जिसके बाद से ही देशभर में जश्न का माहौल है. हर तरफ से महिला टीम को बधाई मिल रही है. जहां फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया, तो इस पूरे टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना ने भी शानदार परफॉर्म किया. खासकर फाइनल मुकाबले में भी एक अच्छी पार्टनरशिप की. इस खास मौके पर स्मृति को सपोर्ट करने उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल पहुंचे हुए थे. जिनके मम्मी-पापा और बहन एंड सिंगर पलक मुच्छल भी काफी इमोशनल होती दिखीं. लेकिन क्या आप जानते हैं वर्ल्ड चैंपियन बनीं स्मृति मंधाना से ज्यादा अमीर उनकी होने वाली ननद हैं.

पिछले लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. साल 2019 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसे हाल ही में उन्होंने ऑफिशियल कर दिया. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें हाथ पकड़े हुए नजर आए. हालांकि, सिंगर पलक मुच्छल ने खुद बताया था कि वो स्मृति मंधाना के बेहद करीब हैं.

कितनी अमीर हैं पलक मुच्छल?

साल 2006 में सिंगर पलक मुच्छल ने मुंबई आकर करियर की शुरुआत की. बचपन से ही पलक सिंगर बनना चाहती थीं. हालांकि, शरुआती दिनों में ही उन्होंने 6 म्यूजिक एल्बम रिलीज कर दिए थे. कई फिल्मों के लिए गाने दिए हैं, जो हिट साबित हुए हैं. जिसमें एक था टाइगर, आशिकी 2, प्रेम रतन धन पायो, किक, एक्शन जैक्शन, पल-पल दिल के पास, एसएस धोनी: द अनटाइटल्ड स्टोरी शामिल हैं. इंदौर की रहने वाली ये सिंगर लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद कर रही हैं. विदेशों में जाकर कई शोज करती हैं, साथ ही उससे कमाए पैसों से दिल की परेशानी वाले बच्चों का इलाज कराती रही हैं.

हालांकि, पलक मुच्छल 21 साल की उम्र से ही सोशल वर्क कर रही हैं. जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. पलक कई बड़ी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं, जिनकी आवाज बेहद शानदार है. वहीं एक गाने के लिए 10-12 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 90 करोड़ रुपये है. जो होने वाली भाभी स्मृति मंधाना से काफी ज्यादा है. क्योंकि स्मृति की कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपये है. RCB के लिए हर सीजन में 3.4 करोड़ रुपये लेती हैं. वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उनकी सलाना कमाई 50 लाख रुपये होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *