गोल्ड के साथ Bitcoin ने भी पकडी रफ्तार, कीमतें पहुंची 1.25 लाख डॉलर के पार

गोल्ड के साथ Bitcoin ने भी पकडी रफ्तार, कीमतें पहुंची 1.25 लाख डॉलर के पार

बिटकॉइन ने बनाया रिकॉर्ड

अमेरिकी शटडाउन की वजह से जहां सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी किसी से पीछे नहीं है. रविवार को बिटकॉइन की कीमतें 1.25 लाख डॉलर को पार कर गई. वैसे मौजूदा समय में बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड लेवल से डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बिटकॉइन के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है. बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमतों में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. अगर बात ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की करें तो वैल्यूएशन भारत की कुल जीडीपी से ज्यादा देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिटकॉइन के अलावा दुनिया की बड़ी क्रिप्टोरेंसीज में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.

बिटकॉइन ने बनाया रिकॉर्ड

रविवार को बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. कॉइन मार्कटकैप के डाटा के अनुसार रविवार को बिटकॉइन के दाम 125,559.21 डॉलर के साथ् रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. जबकि 6 अक्टूबर की बात करें तो बिटकॉइन के दाम रिकॉर्ड लेवल 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 124,135.61 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. खास बात तो ये है कि बिटकॉइन क कीमतें बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा उछल चुकी है. अगस्त के मिड के बाद बिटकॉइन के दाम ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं बीते एक साल की बात ​करें तो बिटकॉइन ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 15 अक्टूबर 2024 को बिटकॉइन के दाम 66 हजार डॉलर से कुछ ज्यादा देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन के मार्केट कैप की बात करें तो करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है.

दुनिया के बाकी क्रिप्टोकरेंसी के हाल

  1. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की बात करें तो 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 4538 डॉलर पर कारोबार कर रही है. बीते 7 दिनों में इथेरियम ने निवेशकों को 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  2. अगर बात बीएनबी की करें तो मौजूदा समय में करीब 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 1182 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जबकि बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
  3. सोलाना में मौजूदा समय में करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 232 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जबकि बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
  4. लाइटकॉइन में मौजूदा समय में करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 120 डॉलर के साथ कारोबार कर रहा हो, लेकिन बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
  5. क्रोनोज में मौजूदा समय में करीब 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 0.2094 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जबकि बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 11.17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
  6. डॉगेकॉइन में मौजूदा समय में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 0.2543 डॉलर पर आ गए हैं. जबकि बीते ए​क हफ्ते में निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

ओवरऑल मार्केट में जबरदस्त तेजी

वहीं बीते कुछ दिनों से ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. मार्केट की वैल्यूएशन 4.2 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. खास बात तो ये है कि ये आंकड़ा भारत की कुल जीडीपी से भी ज्यादा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो अगर अमेरिका में शटडाउन के हालात इसी तरह से कायम रहे तो आने वाले दिनों में निवेशकों का रुझान क्रिप्टोकरेंसी की ओर झुक सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *