
शेख हसीना को वापस भेजने की मांग
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत में शरण ली है. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार है. अंतरिम सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रर्त्यपण की मांग की है गुरुवार को विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में इस बाबत सवाल पूछे गये.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी कि बांग्लादेश से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग को लेकर एक चिट्ठी मिली है. इसके आगे कुछ नहीं कहना है.
#WATCH | Delhi: On former Bangladesh PM Sheikh Hasina, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, ” A week before, I had confirmed that we had received a communication from the Bangladesh authorities in respect to former PM Sheikh Hasina. Further than that, I have nothing to add at pic.twitter.com/EaTk6ejaWv
— ANI (@ANI) January 3, 2025
बता दें कि बांग्लादेश की ओर से लगातार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने अपनी बात रखी.
वहीं, हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बारे में पूछे गये सवाल पर टिप्पणी करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि जहां तक बांग्लादेश मे रिहाई की बात है. बांग्लदेश में इस पर कार्रवाई चल रही है. जिनको गिरफ्तार किया गया है, आशा है कि उनको फेयर ट्रायल मिलेगा.
बांग्लादेश के नागरिकों को फेक पासपोर्ट बनाए जाने के सवाल के मुद्दे पर कहा कि भारत का पासपोर्ट भारत के लोगों के लिए बनाया जाता है. यदि इसमें कोई गड़बड़ी होती है. तो भारतीय एजेंसी कानूनी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेश के लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.