पत्नी के कपड़े फाड़ रास्ते में` घुमाया, गैर मर्द से सिंदूर भरवाया, फिर रास्ते में ही..

पत्नी के कपड़े फाड़ रास्ते में` घुमाया, गैर मर्द से सिंदूर भरवाया, फिर रास्ते में ही..

ओडिशा के पुरी में एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी के पहले तो कपड़े फाड़े, फिर उसे रोड पर घुमाया, पति का फिर भी मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के मांग में गैर मर्द से सिंदूर भरवा दिया. लेकिन उसने ऐसा किया क्यों, चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मामला ओडिशा के पुरी का है, 37 साल की शिक्षिका काफी समय से अपने 43 साल के पति से अलग रह रही थी. पति जगतसिंहपुर जिले के संस्थान में लेक्चरर है. महिला अपने 14 साल के बेटे के साथ पति से अलग रह रही थी. लेकिन पति को शक था कि बीवी का गैर मर्द से नाजायज संबंध चल रहा है.

कपड़े फाड़ रास्ते में पत्नी को घुमाया
मंगलवार की रात पति और उसका एक दोस्त अचानक बिना बताए महिला के घर में घुस गए. दोनों ने मिलकर महिला और उसके घर में मौजूद एक और शक्स पर हथौड़े से हमला कर दिया. पति की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उसने हमले के बार दोनों के कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न कर दिया.

गैर मर्द से सिंदूर भरवा दिया
इसके बाद महिला को बालों से घसीटता हुआ बाहर ले गया. फिर रास्ते में पति और उसके दोस्त ने महिला और उस आदमी से माला पहनाई. इतना ही नहीं फिर पति ने उस शख्स से महिला के मांग में जबरदस्ती सिंदूर भरवा दिया और पूरे इलाके में घुमाया. लोगों ने पति के इस घिनौने कृत्य का वीडियो बना लिया. जिसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हालांकि, अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी. वहीं पुलिस ने कहा कि पति को शक था कि उसकी बीवी का गैर मर्द से नाजायज संबंध है, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया. घटना के समय महिला का बेटा घटनास्थल पर मौजूद नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *