
दिल्ली के उत्तम नगर में करण देव की हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। करण देव की बेवफा पत्नी सुष्मिता व प्रेमी देवर राहुल के बीच की चैट सामने आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये वारदात वाली रात तीन बजे की चैट है। प्रेमी राहुल पल-पल की जानकारी लेता रहा। आखिर में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात भी हुई। राहुल, सुष्मिता के पास पहुंचा और दोनों ने करंट के झटके देकर करण की हत्या कर डाली। पढ़ें दोनों के बीच वारदात की रात हुई चैट-
राहुल- तीन बजे तक आ जाऊंगा, घर की गली में हूं, बोलो तो आऊं,
सुष्मिता- कुछ समझ नहीं आ रहा, मुझे तो… शॉक के लिए बोल रहे हो
राहुल- हां
सुष्मिता- मैं सोच रही थी कि दवाई से ही काम हो जाता, इसलिए तो इतनी देर रुकी
राहुल- और दवाई खिला दो, एक साथ सारी की सारी, ट्राय कर लो, अगर हो सकता है तो
सुष्मिता- दो या ढाई ही बची है बस
राहुल: कितने दे दी… अच्छा 15 टैबलेट होती है
सुष्मिता: ये कहानी सामने बता दूंगी (वो घरवालों को झूठी कहानी बताने के बारे में बात कर रही है)
एक बार ये चेक करो तो कितनी देर में डेथ होनी चाहिए, दवाई खाने के। लगा लो… खाना खाए इसको 3 घंटे हो गए हैं। न वोमेटिंग, न पॉटी… कुछ नहीं और डेथ भी नहीं हुई अभी तक।
राहुल- ऐसा तो कुछ नहीं आ रहा, यार अगर कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो दे दो शॉक
सुष्मिता- शॉक के लिए कैसे बांधना है
राहुल- टेप से
सुष्मिता- बहुत स्लो सांसें ले रहा है, चिकोटी काटी तो हिला थोड़ा।
राहुल- जितनी भी दवाई और है, सब दे दो, अगर दे सको तो।
सुष्मिता: ट्राय करती हूं, मुंह नहीं खुलवा पा रही हूं, पानी तो डाल पा रही हूं पकड़ के, लेकिन दवाई नहीं डाल पा रही।
राहुल- ट्राय करो
सुष्मिता- किया 5-6 बार ट्राय, नहीं हो रहा।
राहुल: नहीं हो रहा तो फिर शॉक का फाइनल करते हैं, टाइम भी निकल रहा है सारा।
सुष्मिता: तुम आ जाओ, साथ में मिलके…
राहुल: चलो आता हूं। और फिर दोनों ने बिजली का शॉक देकर मार डाला।
दोनों का छह साल का बेटा
द्वारका जिला पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान ओम विहार निवासी सुष्मिता देव और राहुल देव के रूप में हुई है। करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 स्थित में रहते थे। वह निजी कंपनी में काम करते थे। उसके घर के पास ही करण के पिता कृष्ण देव, मां नीरू देव और छोटा भाई कुणाल अपने पुराने वाले घर में रहते हैं।
ननद ने बताई उस दिन क्या हुआ था
करण की बहन नैंसी कपूर ने बताया कि रविवार सुबह सुष्मिता करण के पिता के घर पहुंची और बताया कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है। परिजन तुरंत भागकर उसके घर पहुंचे और अचेत पड़े करण को लेकर पास के मग्गो अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी कर रही थी पोस्टमार्टम के लिए मना
बहन के मुताबिक उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अस्पताल पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन ने बताया कि सुष्मिता, करण का चचेरा भाई राहुल देव और राहुल के पिता हरीश देव लगातार पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे थे। लेकिन संदिग्ध मौत होने की वजह से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
गोलियां खाने के बाद भी जब नहीं मरा करण देव तो दिया करंट
जब पति करण देव नींद की 15 ज्यादा गोलियां खिलाने के बाद नहीं मरा तो उसे करंट लगाकर मारने की तैयारी गई। आरोपी पत्नी सुष्मिता ने एक्टेंशन हैंगर से तार को पति तक लेकर आई। तार को आग से काटकर प्लास्टिक हटा दी। इसके बाद नंगे तारों को पति के हाथ पर टेप से अच्छी तरह चिपका दिया। इसके बाद तारों में करंट शुरू कर दिया।
काफी देर तक तड़पता रहा
द्वारका जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करंट से पति काफी देर तड़पता रहा, हालांकि वह नींद की गोलियों के नशे में था। इसके बाद वह करंट से इधर-उधर हिलता रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब पति करण की मौत हो गई उसके बाद ही उसने बिजली के तारों में करंट को बंद किया। इसके बाद एक्सटेंशन हैंगर को पीछे कर रख दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेप की बात आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर के साथ के हुई चैटिंग में भी आई है।
बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी देव ने हत्या को हादसा साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक चैट से दोनों की साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिर पुलिस ने करण देव की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल देव को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दोनों (देवर-भाभी) के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग से भी पर्दा उठ गया।
दो महीने पहले हत्या की साजिश रची थी
पश्चिमी परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त जतिन नरवाल ने बताया के आरोपी पत्नी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका देवर के साथ प्रेम-प्रसंग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। पत्नी सुष्मिता के मन में पति को रास्ते से हटाने का विचार छह महीने पहले आ गया था। उसने और उसके प्रेमी देवर ने दो महीने पहले पति करण देव की हत्या की साजिश रच ली थी।