
ललितपुर में पति-पत्नी के बीच का विवाद उस समय सड़क पर तमाशा बन गया जब एक पति द्वारा पत्नी का मोबाइल फोन तोड़ना भारी पड़ गया। मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के इलाईट चौराहे के पास 9 अगस्त का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर हुए झगड़े में युवक ने पत्नी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। यह देख पत्नी गुस्से से तमतमा गई और उसने 10 मिनट के भीतर पति को 15 से ज्यादा थप्पड़ जड़ दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह पति के बाल पकड़कर बार-बार खींचती रही और उसे 12 बार से ज्यादा घसीटा। वायरल वीडियो में महिला नशे की हालत में नजर आ रही है। पुलिसकर्मी बार-बार समझाते रहे, मगर उसने एक नहीं सुनी और मारपीट जारी रखी।
पत्नी का कहना है कि उसने युवक से लव मैरिज की थी। वह सामान्य जाति से है जबकि पति आदिवासी समाज से है। आरोप है कि ग्वालियर और इंदौर में भी पति ने उसके साथ मारपीट की थी और उसी ने उसे शराब पिलाई थी। इस घटना का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।