Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला 27 जून की रात इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का यूं अचानक जाना सभी को हैरान कर गया है। फिलहाल उनकी मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगी, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट को इसका कारण माना जा रहा है। एक्ट्रेस की निजी जिंदगी और खासतौर पर उनके रिश्तों को लेकर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।

कैसी थी शेफाली की पहली शादी?
शेफाली की पहली शादी म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से हुई थी, जो मीत ब्रदर्स के सदस्य हैं। दोनों की मुलाकात ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो के बाद हुई थी। करीब दो साल बाद, 2004 में उन्होंने शादी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया। दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और 2009 में तलाक हो गया। बताया जाता है कि इस तलाक के बाद शेफाली मानसिक रूप से टूट चुकी थीं और प्यार से उनका विश्वास उठ चुका था।
कैसे बनाया पराग को साथी?
लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एंट्री हुई टीवी एक्टर पराग त्यागी की, जिन्होंने शो ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान बनाई थी। एक पार्टी के दौरान दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। पराग के केयरिंग नेचर और इमोशनल सपोर्ट ने शेफाली के दिल में फिर से रिश्तों पर भरोसा जगाया। दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली और शादी के बाद कई मौकों पर सोशल मीडिया पर साथ में अपनी केमिस्ट्री को जाहिर किया।
दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त
इस कपल ने ‘नच बलिए’ के सीजन 5 और 7 में भी साथ में हिस्सा लिया था, जहां दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। पराग त्यागी भी कई बार मीडिया इंटरव्यू में शेफाली की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि शेफाली न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बहुत संवेदनशील और परिवार के लिए समर्पित महिला हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शेफाली अपने माता-पिता और ससुराल वालों की देखभाल बेटे की तरह करती हैं।