सीमांचल में कमजोर क्यों है बीजेपी और क्या SIR से होगा फायदा? टीवी9 की डिजिटल बैठक में तारकिशोर प्रसाद ने बताया

सीमांचल में कमजोर क्यों है बीजेपी और क्या SIR से होगा फायदा? टीवी9 की डिजिटल बैठक में तारकिशोर प्रसाद ने बताया

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बिहार में आयोजित हो रही टीवी9 डिजिटल ‘बैठक’ में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक और निजी जीवन को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए. पूर्व डिप्टी सीएम ने सीमांचल में बीजेपी के कमजोर होने और SIR पर भी अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि वे बीजेपी कल भी कार्यकर्ता थे और आज भी कार्यकर्ता हैं. उन्हें पार्टी में हमेशा पर्याप्त सम्मान दिया गया है.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीमांचल में बीजेपी के कमजोर होने के कई कारण है. इसके पीछे डेमोग्राफी और राष्ट्रवाद से जुड़े कई पहलू हैं. जहां हम लोग संघर्ष कर रहे हैं. उन्हीं पर हम काम कर रहे हैं. धीरे-धीरे इस क्षेत्र के लोग भी हमें समझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम यहां जरूर मजबूत होंगे. बिहार के इस चुनाव में आम जनता NDA के साथ ही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारी चुनौती सीमांचल की कुछ मूल चुनौतियां हैं, जिनसे यहां की जनता समाधान चाहती है.

राजकिशोर प्रसाद ने SIR को लेकर कहा कि विदेशी घुसपैठियों की खबरें कई बार सामने आई हैं. इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. SIR को लागू करना भारत के निर्वाचन आयोग का अधिकार है. इस पर सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है.

परिवारवाद के कारण नहीं बढ़ पाया बिहार- तारकिशोर

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एक बात निश्चित तौर पर समझना होगा. सबकी पीड़ा है कि बिहार को भी विकसित राज्य होना होगा. हर राज्य का एक मिजाज होता है. वहां आप उद्योग खड़ा नहीं लगा सकते हैं. जहां जो चीजें है वहां उस हिसाब से उद्योग लगाए गए हैं. बिहार के पलायन की चर्चा होती है. वो असल पलायन नहीं है. यहां 2005 तक परिवारवाद के कारण विकास सिमट गया था, लेकिन आज बहुत बदलाव हो रहा है.

उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदल रही है. पहले के मुकाबले आज बिहार में भी कई तरह के उद्योग लगाए जा रहे हैं. आगे भी लगाए जाते रहेंगे. डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है. आधारभूत संरचना बनाने में समय लगता है. पहले यहां आधारभूत सुविधाएं ही नहीं थीं. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले यहां की सारी चीजें ध्वस्त हो चुकीं थीं. इन्हें दोबारा बनाने का काम हम लोगों ने शुरू किया है.

आरजेडी मतलब लालू यादव का परिवार

रोहिणी आचार्य के बगावती तेवर पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी मतलब लालू प्रसाद यादव का परिवार ही है. उस पैकेज में कौन इन करेगा और कौन आउट करेगा. उस पर बहुत ज्यादा नहीं कह सकता हूं. उन्होंने बड़ा दावा किया वहां परिवारवाद है और आगे आने वाले समय में मेरे परिवार का कोई भी आदमी राजनीति में नहीं आएगा.

नल जल घोटाले पर उन्होंने कहा कि वो सब बेमानी थी. मेरा साला आज भी दुकान चला रहा है. हमारी सरकार किसी को नहीं छोड़ती है और न ही किसी को फंसाती है. अगर कोई व्यक्ति गलत करता है तो उस पर जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है. खासतौर पर भ्रष्टाचार के आरोप चुनाव के समय लगाए जाते हैं.