
गौतम गंभीर ने सिराज की जमकर तारीफ की. (Photo: PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया. दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज समेत बाकी गेंदबाज भी फीके नजर आए. जसप्रीत बुमराह के नहीं होने पर टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज सिराज से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वो भरोस पर खरे नहीं उतरे. 162 रन डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सिराज ने महज 12 ओवर में 69 रन खर्च कर दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. इसके बावजूद मैच के बाद गौतम गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की. आखिर भारतीय टीम के हेड कोच सिराज से क्यों इतने प्रभावित हैं आइये जानते हैं.
सिराज के कायल हुए गंभीर
गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे पॉजिटिव चीजों के बारे में पूछा गया. इसके जवाब उन्होंने नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को काफी अच्छा संकेत बताया. खास तौर से वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के एटिट्यूड को लेकर प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा कि ‘मोहम्मद सिराज शानदार रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी को हर गेंद पर इस तरह दौड़ते हुए देखा है, भले ही वह पूरी तरह फिट नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने पूरी जान झोंक दी. उनका एटीट्यूड जबरदस्त था.’
सबसे ज्यादा गेंदबाजी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे. वहीं भारत की ओर उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर डाला. सिराज ने पैट कमिंस के बाद सबसे ज्यादा बॉलिंग की. उन्होंने कुल 157.1 ओवर फेंके. उन्होंने कुल 943 गेंद फेंकी और 20 विकेट लिए. इसके अलवाा सिडनी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को दूसरी पारी में आउट करने के साथ ही अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए.