तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखाती हो…जवान के डायरेक्टर एटली और प्रिया की लव स्टोरी

तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखाती हो...जवान के डायरेक्टर एटली और प्रिया की लव स्टोरी

एटली-प्रिया की लव स्टोरी

Atlee And Krishna Priya Love Story: जहां एक तरफ कई सितारों को ढ़ेरों फिल्में करने के बाद भी वो सफलता हासिल नहीं हो पाती है, जिसे वो पाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ एटली एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने सिर्फ पांच फिल्मों के जरिए ही इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और लाखों दिलों में भी जगह बनाई है. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ भी काफी खास है.

एटली ने साल 2014 में कृष्णा प्रिया से शादी की थी. दोनों की शादी को 11 साल हो चुके हैं और दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. लेकिन जिस तरह एटली ने शादी के लिए प्रिया का हाथ मांगा था वो किस्सा भी काफी दिलचस्प है. आज यानी 21 सितंबर को एटली का 39वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर चलिए आज बात प्रिया संग उनकी प्रेम की कहानी की करते हैं.

स्ट्रगल के दिनों से साथ

जहां एक तरफ एटली डायरेक्टर हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी एक्ट्रेस हैं. स्ट्रगल के दिनों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. बताया जाता है कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. ये उन दोनों की बात है जब एटली अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. ये फिल्म साल 2013 में आई थी. कृष्णा प्रिया भी फिल्म के काम में एटली का साथ देती थीं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.

जब ‘राजा रानी’ रिलीज हुई तो लोगों को फिल्म काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में दोनों की मेहनत थी और फिल्म सफल हो गई थी. उसके बाद दोनों को यकीन हो गया था कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं. उसी दौरान प्रिया के घर वाले उनकी शादी करवाना चाहते थे. उनते माता-पिता उनके लिए लड़का ढूंढ रहे थे.

एटली ने ऐसा मांगा था हाथ

प्रिया ने इस बारे में एटली को बताया था कि उनकी शादी के लिए लड़का ढूंढा जा रहा है. तभी एटली ने उनसे कहा था कि तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखाती हो. उस समय तो प्रिया घर चली गईं और बाद में एटली से पूछा था कि तुमने ऐसा क्यों कहा था. एटली ने जवाब दिया था कि मैंने वही कहा, जो मुझे महसूस हुआ. अगर आप कहें तो मैं आपके घर आता हूं और आपके परिवार से बात करता हूं. बस फिर क्या था दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए मान गए और फिर दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं.