
पंत ने कहा-आईपीएल नहीं टीम इंडिया पर ध्यान लगाओ (फोटो-पीटीआई)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मानना है कि IPL का आकर्षण होना लाजमी है, लेकिन युवा क्रिकेटरों को देश का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि अगर आपका लक्ष्य भारत के लिए खेलना है, तो बाकी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी. पंत ने जिओ हॉटस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘बचपन से मेरा सपना सिर्फ भारत के लिए खेलना था. मैंने कभी आईपीएल के बारे में नहीं सोचा. हां, आईपीएल एक बड़ा मंच है, लेकिन अगर आपका लक्ष्य देश के लिए खेलना है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है.’ 27 साल के ऋषभ पंत ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे, हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा सोचता था कि मुझे भारत के लिए खेलना है. ईश्वर की कृपा से मुझे 18 साल की उम्र में ये मौका मिला और मैं इसके लिए आभारी हूं.’
शॉट खेलते हुए पंत का हाथ क्यों छूटता है?
पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और एक हाथ से छक्का मारने के लिए जाना जाता है. अक्सर उनका बल्ला हाथ से छूट जाता है. इसके बारे में पंत ने बताया, ‘ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेरे निचले हाथ की पकड़ ढीली होती है. मैं निचले हाथ का इस्तेमाल सिर्फ थोड़ी मदद के लिए करता हूं, लेकिन कभी-कभी ये हावी हो जाता है. इसलिए मैं ऊपरी हाथ की पकड़ को मजबूत रखता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब गेंद बहुत बाहर या शॉर्ट पिच होती है, तो शॉट लगाना मुश्किल होता है. ऐसे शॉट्स में सफलता की दर 30-40% ही होती है, लेकिन मैच की स्थिति के हिसाब से मैं ये जोखिम लेने के लिए तैयार रहता हूं. मेरी मानसिकता ही ऐसी है.’
जिमनास्टिक का फायदा मिला
पंत ने ये भी बताया कि बचपन में जिमनास्टिक करने का उन्हें बहुत फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन में जिमनास्टिक करता था. मेरे कोच कहते थे कि ये जीवन में काम आएगा. भारतीय टीम के ट्रेनर बासु सर ने भी मुझसे कहा था कि मुझे अपने जिमनास्टिक कोच को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उनकी ट्रेनिंग का फायदा मुझे आज भी मिल रहा है.’ पंत ने कहा कि हैंड स्प्रिंग्स का अभ्यास करने से उनकी फिटनेस में बहुत मदद मिली है. उनकी येी मेहनत और जुनून उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है. ऋषभ पंत की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर आपके सपने बड़े हैं और आप मेहनत करते हैं, तो सफलता आपका पीछा करती है.