
पी चिदंबरम और राशिद अल्वी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को मुंबई हमले को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई ना करने का फैसला किया था. उनके इस बयान पर उनकी ही पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम 16 साल बाद ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं. उन्होंने तब इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया था.
राशिद अल्वी ने कहा, क्या इसका मतलब यह है कि वह अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे. ऐसे बयान से बीजेपी को ही फायदा होगा. चिदंबरम 16 साल बाद यह दावा क्यों कर रहे हैं? अगर उस समय वह असहमत थे, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. कांग्रेस के भीतर कई लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं. यह ऐसा है जैसे अपने ही चिराग से घर में आग लग जाए.