
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से जताई नाराजगी. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाने वाला है. 23 फरवरी को होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से नाराज है. पीसीबी ने पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? दरअसल, भारत-बांग्लादेश मैच के लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान आईसीसी की ओर से एक बड़ी गलती हो गई. स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो तो दिखा, लेकिन उस पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं था. इसके बाद पीसीबी ने इस गलती के लिए सफाई मांगी.
ICC ने दिया जवाब, लेकिन खुश नहीं PCB
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने अनाधिकारिक तौर पर इस मामले पर पीसीबी को अपना जवाब दे दिया है. उसने पाकिस्तानी बोर्ड से कहा है कि टेक्निकल एरर की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान नहीं दिखा.
हालांकि, पीसीबी इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. उसका कहना है कि लाइव फीड के लिए ग्राफिक्स पहले ही तैयार करके आईसीसी को दे दिया जाता है. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान ऐसी कोई गलती नहीं हुई तो अगले मैच ये कैसे हो सकता है. यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के जवाब से संतुष्ट नहीं है.
आईसीसी ने दिया आश्वासन
चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं दिखने के बाद मामला तेजी से गरमा गया. इसके बाद क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने पीसीबी के सामने अनाधिकारिक तौर पर अपनी सफाई पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के प्रवक्ता ने सफाई देने के साथ पीसीबी को आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा है कि दुबई में अगले सभी मुकाबलों में लोगो पर पाकिस्तान का नाम दिखेगा. ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
चैंपियंस ट्र्रॉफी 2025 को लेकर विवाद का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर जमकर बवाल मचा था. बाद में आईसीसी ने तय किया कि दोनों में से कोई भी टीम अगले 3 साल तक उसके टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देशों का दौरा नहीं करेंगी.
फिर पाकिस्तान ने ट्र्रॉफी टूर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शहर में भेजने का ऐलान करके एक और विवाद खड़ा कर दिया था. बाद में बीसीसीआई ने इसका विरोध किया तो पीसीबी को इसे कैंसिल करना पड़ा. वहीं हाल ही में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होने को लेकर भी मामला गरमाया. हालांकि, भारतीय टीम अपने पहले मैच में जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम साथ उतरी थी.