अभय यादव ने अपने पिता-मां और बहन को क्यों मारा?
ये पूरा मामला गाजीपुर के डिलिया गांव (सदर कोतवाली क्षेत्र) से सामने आया है. यहां रहने वाले शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी को मार डाला गया. मारने वाला भी शिवराम यादव का अपना बेटा अभय यादव है.
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में बेटे ने अपने पिता, मां और बहन को मारा है. घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया. आरोपी अभय यादव घटना के बाद से फरार है.
