
SIM सपोर्टेड CCTV कैमरे खासतौर पर उन जगहों के लिए बेस्ट हैं, जहां ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता
Why CCTV Cameras Need SIM Cards: आजकल ऑफिस से लेकर घर की सिक्योरिटी के लिए भी CCTV कैमरे काफी जरूरी हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीसीटीवी कैमरे के साथ भी सिम कार्ड का इस्तेमाल होने लगा है. आजकल मार्केट में ऐसे CCTV कैमरे भी उपलब्ध हैं जिनमें SIM कार्ड लगता है. ये कैमरे बिना वाई-फाई और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के भी आसानी से लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं. ये स्मार्ट कैमरे घर और ऑफिस की सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं.
CCTV कैमरे में SIM की क्या जरूरत
आज के दौर में SIM सपोर्टेड CCTV कैमरे खासतौर पर उन जगहों के लिए बनाए गए हैं जहां ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता. ऐसे कैमरे 4G नेटवर्क के जरिए सीधे क्लाउड या मोबाइल ऐप पर डेटा भेजते हैं. इससे सिक्योरिटी सिस्टम कहीं भी और कभी भी मॉनिटर किया जा सकता है.
WiFi की नहीं पड़ेगी जरूरत
साधारण CCTV को WiFi या LAN कनेक्शन की जरूरत होती है, लेकिन SIM कार्ड वाले कैमरे मोबाइल नेटवर्क पर चलते हैं. यानी इन्हें किसी भी जगह इंस्टॉल किया जा सकता है चाहे वहां वायर्ड इंटरनेट न हो. खेत, दूर-दराज के इलाके या अस्थायी सेटअप्स में ये सबसे कारगर साबित होते हैं.
लाइव मॉनिटरिंग और अलर्ट
SIM सपोर्टेड CCTV कैमरों को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. यूजर कहीं से भी लाइव वीडियो देख सकता है और किसी भी मूवमेंट पर तुरंत अलर्ट मिल जाता है. यह तकनीक रियल-टाइम सिक्योरिटी को और बेहतर बनाती है.
इंस्टॉलेशन और यूज में होती है आसानी
इन कैमरों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें लगाने के लिए जटिल वायरिंग की जरूरत नहीं होती. SIM डालते ही ये एक्टिव हो जाते हैं और सीधे मोबाइल ऐप से कंट्रोल किए जा सकते हैं. इस वजह से ये कैमरे छोटे दुकानदारों और हाउसहोल्ड यूजर्स के लिए भी आसान विकल्प बन गए हैं.
खर्च और मेंटेनेंस
हालांकि SIM सपोर्टेड CCTV कैमरों का खर्चा वाई-फाई कैमरों से थोड़ा ज्यादा हो सकता है क्योंकि इसे हर महीने रिचार्ज करना होता है. इनमें मोबाइल की तरह ही डेटा का इस्तेमाल होता है. लेकिन जहां इंटरनेट कनेक्शन संभव नहीं है, वहां ये तकनीक ज्यादा भरोसेमंद और जरूरी साबित होती है. लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और क्लाउड स्टोरेज से इसकी मेंटेनेंस भी आसान हो जाती है.