लड़की पर किसका है हक? दो लड़कों में भिड़ंत, फिर वीडियो बना कर मचाया हंगामा

लड़की पर किसका है हक? दो लड़कों में भिड़ंत, फिर वीडियो बना कर मचाया हंगामा
Who has the right over the girl? Two boys clashed, then created a ruckus by making a video

फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए खास दिन होता है. इस दिन लोग अपनी दोस्ती को याद करते हैं. कौन-किसका बेस्ट फ्रेंड है इसे लेकर भी खूब बहसबाजी होती है. लेकिन केरल में बेस्टी कहलाने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि खबर सुर्खियों में आ गई. दरअसल एर्नाकुलम जिले के कंजिरामट्टम में एक स्कूल में 11th के छात्रों के बीच लड़की को लेकर हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया. “बेस्टी” कहने के अधिकार पर शुरू हुई तकरार लड़ाई में बदल गई. मामला तब और बिगड़ गया जब झगड़े के बीच दोनों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

जानकारी के मुताबिक दो छात्रों में बहस के दौरान एक लड़की के सामने खुद को न्यूड कर फिल्माने तक की नौबत आ गई. जब उनके दोस्तों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, तो मामला पूरे स्कूल में फैल गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि स्कूल प्रबंधन को पुलिस को बुलाना पड़ा.

झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल
मुलंतुरुथी के एसएचओ केपी महेश ने बताया कि इस झगड़े में एक छात्र को गंभीर चोटें आईं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने फुटेज पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने दोनों छात्रों के माता-पिता को बुलाकर घटना की गंभीरता बताई और बच्चों को चेतावनी दी.

मामला दर्ज नहीं, काउंसलिंग की सिफारिश
शुरुआत में घायल छात्र के माता-पिता ने केस दर्ज कराने की मांग की थी. लेकिन नाबालिग छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने इसे वापस ले लिया. पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया और एर्नाकुलम बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट सौंपने का निर्णय लिया. उन्होंने समिति से छात्रों की काउंसलिंग और अन्य मदद की सिफारिश की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. इससे स्कूल की बदनामी भी हुई. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दोनों छात्रों ने एक-दूसरे को उकसाया और लड़ाई के बाद वीडियो बनाकर इसे दोस्तों को भेज दिया. पुलिस ने कहा कि बच्चों को घटना की गंभीरता समझाने और भविष्य में ऐसे मामलों से बचने के लिए काउंसलिंग दी जाएगी. स्कूल प्रशासन ने भी छात्रों की निगरानी बढ़ाने और सोशल मीडिया पर कंट्रोल के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *