
किस फिल्म को लेकर तीनों के बीच छिड़ी जंग?
Upcoming Film: सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों पर काम चल रहा है. जो अगले साल या फिर उसके बाद रिलीज की जाएंगी. यूं तो कुछ पिक्चरों का ऐलान किया जा चुका है. जबकि, कुछ अब भी चर्चा में बनी है. हर साल कई फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलते हैं. इस वक्त भी कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर चर्चा है, जिसमें से एक है- साल 2001 में आई फिल्म. जिसमें तबू ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. तबू के अलावा अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार में थे. अब उस फिल्म के सीक्वल के लिए अनन्या, तृप्ति और शरवरी का नाम सामने आ रहा है.
दरअसल इस फिल्म का नाम है ‘चांदनी बार’, जिसमें तबू छा गई थीं. उनका परफॉर्मेंस इतना दमदार था कि सबने प्यार बरसाया था. हालांकि, इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अब भी कन्फ्यूजन बना हुआ है. खासकर लीड रोल में किस एक्ट्रेस को फाइनल किया जाएगा, यह लगातार सवाल बना हुआ है. क्यों इन तीनों के नाम पर अटके हैं मेकर्स?
‘चांदनी बार 2’ में कौन होगी?
हाल ही में एक वेबसाइट पर नई रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि शरवरी वाघ, अनन्या पांडे और तृप्ति डिमरी में से एक को चुना जाएगा. पर जिस तरह से तीनों ने पिछली फिल्मों में परफॉर्म किया है, मेकर्स कन्फ्यूज हैं. इस रोल के लिए तीनों में से कौन सी एक्ट्रेस परफेक्ट रहेंगी? दरअसल इस रोल के लिए इमोशनल गहराई की जरूरत है, जिसके लिए शरवरी परफेक्ट हैं. जो दमदार किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जानी जाती हैं. अनन्या पांडे को चुनने का इसलिए फायदा है कि वो रोल में नयापन ला सकती हैं.
साथ ही तृप्ति डिमरी, जो रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं. वो भी इस किरदार के लिए मजबूत दावेदार रही हैं. दरअसल इस ओरिजनल फिल्म में तबू ने Mumtaz Sawant का किरदार निभाया था. अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. हालांकि, नई फिल्म में एक नई जनरेशन को दिखाया जाएगा. पर क्या सीक्वल में तबू भी होंगी, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल तबू वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जिसने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई की थी.