जिसके खून में क्रिकेट, उसे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह, देश छोड़ने वाला अब पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट “ • ˌ

जिसके खून में क्रिकेट, उसे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह, देश छोड़ने वाला अब पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड की टीम में विलियम ओरूर्के (Photo: Instagram)

क्रिकेट उसकी रगों में है. उसके खून में है. कहने का मतलब ये कि ये खेल उसे विरासत में मिला है. उसके पापा, चाचा भी इस खेल को खेला करते थे. और, अब वो उनसे एक कदम और आगे निकल चुका है. सीनियर लेवल पर अपना पहला ICC टूर्नामेंट खेलने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट कर सुर्खियां बटोरने वाले और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह बनाने वाले विलियम ओरूर्के की. 23 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड के लिए हरेक फॉर्मेट में लगातार अच्छा करते रहने का इनाम मिला है.

पहली बार सीनियर लेवल पर खेलेंगे ICC टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी की कमान मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन के हाथ में ऱहने वाली है. ऐसे में विलियम ओरूर्के तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं. विलियम ओरूर्के ने U19 लेवल पर ICC वर्ल्ड कप जरूर खेला है. लेकिन , सीनियर लेवल पर किसी ICC इवेंट में शिरकत करने का ये उनके लिए पहला मौका है.

रगों में क्रिकेट, छोड़ा था ये देश

विलियम ओरूर्के के पिता पैट्रिक ओरूर्के और चाचा भी न्यूजीलैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. पिता वेलिंग्टन के तेज गेंदबाज रहे थे. वो 1989 से 1993 तक घरेलू क्रिकेट में एक्टिव रहे थे. हालांकि, उन्हें न्यूजीलैंड का इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. मौका नहीं मिलने के चलते विलियम ओरूर्के के पिता ब्रिटेन चले गए. वहीं पर 2001 में विलियम ओरूर्के का जन्म हुआ. करीब 5 साल तक लंदन में रहने के बाद विलियम ओरूर्के माता-पिता के साथ इंग्लैंड छोड़ वापस न्यूजीलैंड आ गए, जहां शुरू हुआ उनका क्रिकेट में आगे बढ़ने का सफर.

ये भी पढ़ें

19 मैचों में अब तक 48 विकेट

विलियम ओरूर्के की तेज गेंदबाजी को निखारने में 6 फुट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन की बड़ी भूमिका रही. 6 फुट 4 इंच के विलियम ओरूर्के ने उनसे ये जाना कि अपने कद का फायदा उठाते हुए कैसे गेंदबाजी की जाती है. 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विलियम ओरूर्के ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 19 मैच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले हैं, जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं.