मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महामुकाबला, एलिमिनेटर मैच में किसकी होगी जीत? “ • ˌ

WPL 2025, MI VS GG 

WPL 2025, MI VS GG :�WPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच चुकी है। अब सवाल ये है कि इस एलिमिनेटर में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी और ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर क्या बॉलर्स को मदद मिलेगी या बैटर्स के लिए रन बनाना आसान होगा?

ब्रेबोर्न में कौन होगा हावी? बॉलर्स की चुनौती या रनों की बरसात?

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श परिस्थितियां होती हैं, जहां रन बनाना आसान होता है। इस मैदान पर अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हालांकि, शुरूआती ओवरों में बॉलर्स को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बैटर्स के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में रन चेज़ करना सरल हो जाता है और दूसरी इनिंग में बैटिंग में भी आसानी होती है। ब्रेबोर्न की छोटी बाउंड्री बैटर्स के लिए एक बड़ा फायदा साबित होती है, वहीं ओस भी एक अहम भूमिका निभाती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम को पहले बॉलिंग करने का लाभ मिल सकता है।

WPL 2025, MI VS GG�

मुंबई इंडियंस की फाइनल में जगह बनाने के लिए मजबूत�संभावित�प्लेइंग इलेवन

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर,हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और परुनिका सिसौदिया।

गुजरात जायंट्स की ताकतवर संभावित प्लेइंग इलेवन

हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, फोबे लिचफील्ड, सिमरन शेख,भारती फुलमाली,मेघना सिंह और प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर।

मुंबई इंडियंस ने तीन सीजन में एलिमिनेटर में जगह बनाई है। वहीं गुजरात जायंट्स पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करने की कोशिश करेगी। आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई इंडियंस का पलड़ा गुजरात जायंट्स के खिलाफ भारी है। मुंबई ने अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए छह मैचों में से सभी में जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात को मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है। यह मुकाबला निर्णायक होगा, क्योंकि जो टीम इसे जीतेगी, वह फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। मुंबई ने 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की, जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने भी दमदार खेल दिखाया और 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। दोनों टीमों के बीच अब फाइनल में पहुंचने के लिए जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।