
जयश्री उल्लाल.Image Credit source: Jayshree Ullal Facebook
भारतीय प्रोफेशनल मैनेजर जयश्री उल्लाल इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट, जिसके आधार पर उनकी दौलत गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला से ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार वह भारत की सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर हैं. ऐसे में उनकी चर्चा देश भर में हो रही है. आइए जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है.
जयश्री उल्लाह अरिस्ता नेटवर्क्स की अध्यक्ष और सीईओ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका जन्म लंदन में हुआ था और परवरिश नई दिल्ली में हुई. उन्हें सिलिकॉन वैली की सबसे सफल नेटवर्किंग कंपनियों में से एक के निर्माण में नेतृत्व के लिए जाना जाता है. वह 2008 से ही अरिस्ता नेटवर्क्स के अध्यक्ष और सीईओ पद पर कार्यरत हैं.
Jayshree Ullal Education: जयश्री उल्लाल ने कहां से की पढ़ाई?
जयश्री उल्लाल की शुरूआती पढ़ाई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई है. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (1981) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी (1986) से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड लीडरशिप में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है.
Jayshree Ullal Net Worth: कितनी है जयश्री उल्लाल की संपत्ति?
M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार जयश्री उल्लाल की कुल संपत्ति 50,170 करोड़ रुपए है. लिस्ट में जयश्री के बाद जोहो की सह-मालिक राधा वेम्बू हैं, जिनकी संपत्ति 46,580 करोड़ रुपए है. वेम्बू का सफर भारत के बढ़ते सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस क्षेत्र की मजबूती को दर्शाता है, जो वैश्विक पहुंच वाले घरेलू इनोवेशन पर आधारित है.
वहीं नाइका की संस्थापक फाल्गुनी नायर और उनका परिवार 39,810 करोड़ रुपय की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. हुरुन रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की कुल संपत्ति 9,770 करोड़ रुपए है, जो जयश्री उल्लाल की तुलना में काफी कम है. सुंदर पिचाई इस सूची में 5,810 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें – IBPS PO की कितनी होती है सैलरी? 12 अक्टूबर को होगा मेन्स एग्जाम