कौन हैं ‘अब्दुल’ जिसे तेजस्वी ने अपने हेलिकॉप्टर में साथ बैठाया, रैलियों में भी घुमाया.!!

कौन हैं ‘अब्दुल’ जिसे तेजस्वी ने अपने हेलिकॉप्टर में साथ बैठाया, रैलियों में भी घुमाया.!!

बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम की सहभागिता को लेकर उठे सवालों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कारी सोहैब उर्फ अब्दुल को अपने हेलीकॉप्टर में बैठाकर नया सियासी दांव खेल दिया है. राज्य में चुनाव प्रचार के बीच असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने तेजस्वी यादव के सीएम वाले फेस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि किसी मुसलमान नेता को क्यों नहीं सीएम का चेहरा घोषित किया गया? AIMIM के आरोपों पर सियासी चर्चा छिड़ी ही थी कि तेजस्वी यादव ने मुस्लिम नेता कारी सोहैब को अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर नया दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कारी सोहैब और अन्य नेताओं के साथ हेलीकॉप्टर की तस्वीर शेयर की है.

एआईएमआईएम के आरोपों के बीच तेजस्वी यादव ने कारी सोहैब को अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर मुस्लिम वोटरों के बीच नाराजगी को कम करने के साथ-साथ समुदाय के वोटरों को भी साधने का काम किया है. कारी सोहैब जिस समय तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर में सवार हुए उस समय उसमे मुकेश सहनी भी बैठे हुए थे, जो महागठबंधन के साथी हैं. अब लोगों के जेहन में एक सवाल ये भी उठने लगा है कि आखिर ये कारी सोहैब कौन हैं?

कौन हैं कारी सोहैब उर्फ अब्दुल?

कारी सोहैब के बारे में आपको बता दें कि ये बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. इसके अलावा आरजेडी के युवा नेता भी हैं साथ ही साथ बिहार युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आरजेडी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए तेजस्वी के करीबी बने और अब उनकी गिनती विश्वासपात्र लोगों में होती है.आरजेडी में जाने पहचाने मुस्लिम चेहरा भी हैं.

2022 में बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए

ऐसा कहा जाता है कि बहुत ही कम समय में कारी सोहैब ने बिहार की सियासत में अपनी पहचान बनाई है. कारी सोहैब जुलाई 2022 में बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए. उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2028 तक है. कारी सोहैब आरजेडी के युवा नेता और जमीन पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. खासकर उनके साथ युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ है और यही वजह है कि वो समय-समय पर सियासतदानों को इसका एहसास भी कराते रहे हैं.

न केवल हेलीकॉप्टर में बैठाया, रैलियों में साध घुमाया भी

तेजस्वी यादव ने कारी सोहैब को न केवल अपने हेलीकॉप्टर में बैठाया बल्कि रैलियों में अपने साथ भी रखा है और घुमाया भी है. एक तरह से ये भी कह सकते हैं कि जिस तरह से विरोधों दलों की ओर से मुस्लिम वोटरों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे तेजस्वी यादव ने कारी सोहैब को अपने हेलीकॉप्टर में बैठाकर जवाब भी दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *