सफेद दाढ़ी सिर पर टोपी, एमएस धोनी ने क्रिसमस पर सोशल मीडिया पर मचाई खलबली “ • ˌ

White beard... cap on the head, MS Dhoni created a stir on social media on Christmas
White beard… cap on the head, MS Dhoni created a stir on social media on Christmas

इस खबर को शेयर करें

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की झलक देखने को फैंस सालभर इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार धोनी ने आईपीएल 2025 से पहले क्रिसमस पर सोशल मीडिया हैंग कर दिया है. उनकी तस्वीरें चारो तरफ वायरल हो रही हैं. माही अपनी बेटी जीवा धोनी और पत्नी के साथ नजर आए, लेकिन सैंटा क्लॉस वाले लुक में. बड़ी-बड़ी दाढ़ी और लाल टोपी के साथ धोनी फैमिली के साथ इंजॉय करते दिखे.

धोनी ने खूब की मस्ती

एमएस धोनी के साथ बेटी जीवा ने खूब मस्ती की. साक्षी भी ग्रीन ड्रेस में माही के साथ नजर आईं. सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की मजेदार फोटोज पर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. धोनी की सैंटा कैप पर माही लिखा हुआ है और काफी सारे गिफ्ट्स के पास धोनी सैंटा बने बैठे हुए हैं.

आईपीएल में नजर आएंगे धोनी

धोनी आईपीएल 2025 के एक्शन में नजर आएंगे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था. हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा या नहीं. पिछली साल उनके आखिरी सीजन की खबरें तेज थीं.

गायकवाड़ को दे दी थी कप्तानी

पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वां खिताब 2023 में धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद अगले सीजन में माही ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को थमा दी थी. लेकिन इस बार चेन्नई को नॉकआउट मैच में बाहर होना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि 17वें सीजन में माही किस अंदाज में नजर आते हैं.