महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम ब्रेस्ट कैंसर है. ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है. जागरूकता की कमी के कारण हर साल हजारों महिलाएं इस गंभीर और जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रही हैं. आज भी सही समय पर इलाज शुरू हो जाए तो इससे बचा जा सकता है. क्योंकि बाद में पता चलने पर यह बीमारी की स्टेज बढ़ जाती है और मरीज का इलाज मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान जरूरी है. इसके लिए एक टेस्ट होता है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो या न भी हो तो भी 30 साल की उम्र के बाद हर महिला को एक बार ये टेस्ट करा लेना चाहिए.
ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए वैसे तो कई टेस्ट करवाए जाते हैं, लेकिन सबसे जरूरी और पहला टेस्ट मेमोग्राफी है. यह ब्रेस्ट कैंसर का के बारे में जानकारी देता है. इसमें एक्स-रे की मदद से यह पता लगाया जाता है कि स्तन में कोई गांठ या असामान्य बदलाव तो नहीं हो रहा है. अगर स्तन में गाठ या असाधरण बदलाव दिखे तो तुरंत ऑनकॉलोजी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. अगर आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा है, तो हर साल एक बार टेस्ट करवाना जरूरी है. अमूमन इसकी कीमत1,000 – 3,500 रुपये के बीच होती है. सरकारी और निजी हॉस्पिटल में यह टेस्ट हो सकता है. सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट फ्री है और देश के हर बड़े सरकारी अस्पताल में यह टेस्ट होता है. मेमोग्राम के अलावा और भी कुछ टेस्ट हैं जो महिलाएं करा सकती हैं.
अल्ट्रासाउंड
अगर ब्रेस्ट डेंस (घने) हैं, तो डॉक्टर मेमोग्राफी के साथ अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. इसमें साउंड वेव्स से ब्रेस्ट टिशूज को स्कैन किया जाता है. इस टेस्ट की जरूरत तब पड़ती है जब अगर मेमोग्राफी में कोई संदेह हो या 30 साल से कम उम्र की महिलाओं को गांठ महसूस हो तब डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह देते हैं. इसकी कीमत 800-2,000 के बीच होती है.
एमआरआई
यह हाई-रिजोल्यूशन टेस्ट होता है, जिससे कैंसर की शुरुआती पहचान की जा सकती है. मेमोग्राफी और अल्ट्रासाउंड में संदेह होने के बाद डॉक्टर एमआरआई कराने को कहते हैं. हाई रिस्क वाली महिलाओं के लिए यह ज्यादा कारगर होता है. इससे कैंसर के फस्ट फेज का पता चल जाता है कि मरीज में ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं इसकी कीमत 6,000-15,000 के बीच होती है.
बायोप्सी (Biopsy)
बायोप्सी तब कि जाती है जब अगर किसी गांठ को कैंसर की पुष्टि के लिए जांचना हो. डॉक्टर कंफर्म होने के लिए बायोप्सी करते हैं कि शरीर का वह हिस्सा संक्रमित हो रहा है या नहीं. इससे कैंसर की पुष्टि का पता चल जाता है. इसमें एक सुई के जरिए टिशू निकालकर लैब में जांच की जाती है. इस टेस्ट की कीमत 5,000-15,000 के बीच होती है.
कब करवाएं ये टेस्ट?
- अगर आपको ब्रेस्ट में गांठ, दर्द, निप्पल से डिस्चार्ज या असामान्य बदलाव दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बारे में जानकारी दें.
- अगर परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर रहा है, तो 30 साल की उम्र के बाद रेगुलर चेकअप जरूरी है.
- 40 की उम्र के बाद हर महिला को साल में एक बार मेमोग्राफी जरूर करानी चाहिए.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);