
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
जवाब 1 – दरअसल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना मदन मोहन मालवीय द्वारा की गई थी.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर विवेकानंद स्मारक कहां स्थित है?
जवाब 2 – बता दें कि विवेकानंद स्मारक कन्याकुमारी में स्थित है.
सवाल 3 – आखिर कुतुब मिनार (Qutub Minar) का ढांचा किसके द्वारा पूरा किया गया था?
जवाब 3 – दरअसल, कुतुब मिनार का ढांचा इल्तुतमिश (Iltutmish) द्वारा पूरा किया गया था.
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत की तटीय रेखा की कुल लंबाई कितनी है?
जवाब 4 – बता दें कि भारत की तटीय रेखा की कुल लंबाई 7,516 किलोमीटर है.
सवाल 5 – बताएं आखिर ग्रैंड ट्रंक रोड (Grand Trunk Road) का निर्माण किसने करवाया था?
जवाब 5 – बता दें कि ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण शेर शाह सूरी (Sher Shah Suri) ने करवाया था.
सवाल 6 – आखिर किस पौधे से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है??
जवाब 6 – दरअसल, सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो उससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.