इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का पर आने वाली है कौन सी आफत, देश में जारी हुआ अलर्टˎ “ • ˌ

Weather Conditions in Saudi Arabia : इस्लाम का गढ़ कहा जाने वाला मुस्लिम देश सऊदी अरब एक रेगिस्तानी इलाका है, जो भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस साल देश में मौसम ने ऐसी करवट ली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का पर आने वाली है कौन सी आफत, देश में जारी हुआ अलर्टˎ “ • ˌ

सऊदी अरब में जहां पहले बर्फबारी देखी गई, वहीं अब देश बाढ़ का सामना कर रहा है. एक बार फिर से देश में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

सऊदी अरब में साल भर तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में एक बार फिर से बाढ़ की संभावनाएं जताई गई हैं. इससे पहले 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बारिश हुई थी. इससे चारों तरफ सड़कों पर पानी भर गया था. जिसमें गाडियां डूब गईं थीं. वहीं अब फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

देश के अधिकतर भाग में भारी बारिश की संभावना

सऊदी अरब के मौसम विभाग ने आने वाले सोमवार (27 जनवरी) तक देश के अधिकतर भाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. मक्का से लेकर अल-लिथ, अल-कुनफुदाह और रियाद में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गईं हैं.

सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने गुरुवार (23 जनवरी) को दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के जाजान, असीर और अल-बहा के कुछ भागों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वी प्रांत के कुछ भागों में कोहरा छाने और उत्तरी भाग में भारी बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा अल जॉफ, मदीना और अल-कासिम के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावनाएं हैं.

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने भारी बारिश की संभावनाओं के बीच लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. सिविल डिफेंस की अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. सऊदी नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने जनता से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने और घाटियों और अन्य प्रभावित होने वाले स्थानों से दूर रहने को कहा है.