TTE ने टिकट मांगा तो बुजुर्ग महिला ने दे दिया आधार कार्ड, फिर जो हुआ…देखें VIDEO – Khabar Monkey

TTE ने टिकट मांगा तो बुजुर्ग महिला ने दे दिया आधार कार्ड, फिर जो हुआ...देखें VIDEO

TTE की इंसानियत के कायल हुए लोगImage Credit source: X/@manisha31843

सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें से कोई हंसा देता है तो कोई रूला देता है और कोई हैरान भी करता है, पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. ये वीडियो सिर्फ रेलवे सफर से जुड़ी ही नहीं है बल्कि यह इंसानियत का भी एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. दरअसल, इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में सफर करती नजर आती है, जिसके पास टिकट नहीं होता. बुजुर्ग महिला और टीटीई के बीच हुई बातचीत ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में सफर कर रही बुजुर्ग महिला से TTE टिकट मांगता है, तो महिला थोड़ा असमंजस में पड़ जाती है और वह अपने थैले से टिकट की बजाय आधार कार्ड निकालकर TTE को पकड़ा देती है. ये देखकर टीटीई मुस्कुरा देता है. फिर उसने मुस्कुराते हुए महिला को समझाया कि ये पहचान पत्र है, जबकि सफर के लिए टिकट की जरूरत होती है. इसके बाद उसने बड़े ही विनम्र अंदाज में महिला से कहा कि कोई बात नहीं, आप आराम से बैठिए. महिला शायद पहली बार ट्रेन में सफर कर रही थी, इसीलिए उसे पता नहीं था कि ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की जरूरत होती है.

दिल छू लेगी TTE की इंसानियत

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @manisha31843 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं. ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला से टीटी ने टिकट मांगा तो मासूमियत से टिकट की जगह आधार कार्ड दिखा दिया. टीटी भी मुस्कुरा उठा और बोला ये पहचान ही काफी है, जाइए, माफ किया. कभी-कभी इंसानियत के छोटे छोटे लम्हें दिल को बड़ी सीख दे जाते हैं. नियम जरूरी है, पर दया और सम्मान सबसे बड़ा नियम है. इस बुजुर्ग मां की मजबूरी एवं मासूमियत को समझने के लिए टीटी के बारे में आप क्या कहोगे..?’.

महज 54 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘किसी भी कार्य या कर्तव्य के साथ साथ इंसानियत का होना भी आवश्यक है, क्योंकि हर स्थिति में कानून और नियम काम नहीं आते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘नियम नियम की जगह सही हैं, परन्तु जहां इंसानियत की जरूरत हो, वहां इंसानियत का होना जरूरी है’. वहीं, कुछ यूजर्स ने टीटीई की भी जमकर तारीफ की है कि उसने महिला के जज्बातों को समझा.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *