रास्ते बंद तो चट्टानों का चुना रास्ता… शाहरुख खान के दीदार के लिए फैंस ने अपनाएं अजीब हथकंडे, फिर एक पोस्ट ने तोड़ा सभी का दिल

रास्ते बंद तो चट्टानों का चुना रास्ता... शाहरुख खान के दीदार के लिए फैंस ने अपनाएं अजीब हथकंडे, फिर एक पोस्ट ने तोड़ा सभी का दिल

शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास दिन पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ जुट गई थी, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला है. सुबह से ही फैंस घर के बाहर जमा हो गए थे, पोस्टर्स, बैनर, झंडे लिए खड़े थे, लेकिन पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मन्नत के सामने की सड़क बंद कर दी. फैंसने इस परेशानी का भी हल निकाल दिया और नई तरकीब आजमा ली.

बांद्रा के बैंडस्टैंड के आसपास का इलाका आज सुबह से ही खचाखच भरा हुआ था, सभी अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. हालांकि, कुछ वक्त पहले ही शाहरुख खान ने लोगों को बताया है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें बाहर आने की इजाजत नहीं मिली है. लेकिन, इससे पहले तक सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस का वीडियो तेजी से सर्फेस हो रहा था, जिसमें वो समुद्र के किनारे, बैंडस्टैंड के चट्टानों पर उतरकर मन्नत के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

जोखिम भरा कदम उठाया

रास्ता बंद होने पर भी फैंस ने हार नहीं मानी और जोखिम भरा कदम उठाया. उन्होंने पत्थरों पर चलकर, बैलेंस बनाते हुए अपना रास्ता बनाया. लेकिन, इस साल इसी जुनून के चलते लोगों को शाहरुख खान का दीदार नहीं हो पाया है. शाहरुख ने भी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें इसका काफी दुख है वो बहुत वक्त से इसका इंतजार कर रहे थे. हालांकि, एक्टर ने अपने पोस्ट में लोगों से माफी भी मांगी है.

फैंस ने किया प्यार का इजहार

देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी शाहरुख के फैंस आए थे, सभी अपने हाथ में स्लोगन, गानों की गूंज के जरिए उनसे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, कई सारे लोग तो सारी रात तैयारी करके मन्नत के बाहर खड़े रहे ताकि स्टार का एक नजारा भी मिल सके. लेकिन, शाहरुख के ये पोस्ट फैंस के लिए निराशा भरा था, लेकिन उन्होंने फैंस से समझदारी दिखाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *