
Sawan 2025 Date: हिंदू कैलेंडर का पांचवा माह श्रावण माह एक पवित्र महीना माना जाता है. सावन का महीना भोलेनाथ की आराधना और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र माना जाता है, यह महीना भगवान शिव को समर्पित है.
इस माह में रखे गए सोमवार के व्रत, भगवान शिव का जलाभिषेक करने से शिव जी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. आमतौर पर सावन का महीना जुलाई में शुरू होता है और अगस्त में रक्षाबंधन के दिन समाप्त होता है. जानते हैं साल 2025 में सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और कब रखा जाएगा सावन के पहले सोमवार का व्रत.
सावन माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है. श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई, 2025 रात 11.07 मिनट से आरम्भ होगी. वहीं सावन माह 9 अगस्त तक चलेगा. सावन के सोमवार का पहला व्रत 14 जुलाई, सोमवार के दिन रखा जाएगा. जानते हैं सावन में साल 2025 में कुल कितने सोमवार पड़ेंगे.
साल 2025 में सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. श्रावण माह में मंगलवार का भी विशेष महत्व होता है. सावन माह में सभी मंगलवार माता पार्वती को समर्पित होते हैं. सावन में मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है.
सावन सोमवार 2025 व्रत लिस्ट
- सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
- सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
- सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
- सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025
मंगला गौरी व्रत 2025 लिस्ट
- पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई 2025
- दूसरा मंगला गौरी व्रत 22 जुलाई 2025
- तीसरा मंगला गौरी व्रत 29 जुलाई 2025
- चौथा मंगला गौरी व्रत 5 अगस्त 2025
सावन में पड़ने वाले सोमवार के व्रत बहुत शुभ माने जाते हैं, इसे सावन सोमवार के नाम से जाना जाता है. इस माह में भक्त 16 सोमवार व्रत रखने की शुरूआत करते हैं. सावन के सोमवार में शिव जी पूजा और उनका जलाभिषेक किया जाता है. जिसको करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख- समृद्धि का वास होता है. मान्यता है कि सावन सोमवार के व्रत रखने से जीवन में खुशहाली आती है. कुंवारी कन्याओं को योग्य और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. सावन के महीने में भोलेनाथ की आराधना करने से पूरे साल की पूजा का फल प्राप्त होता है.