महंगाई भत्ते (डीए) में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के बाद अब सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने ताजा अपडेट में बताया है कि वेतन में बदलाव और बकाया राशि कब से लागू हो सकती है। आइए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं।
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह नई दर 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। इस बढ़ोतरी के बाद डीए और डीआर में 3% की वृद्धि होगी, जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत की बात है।
सैलरी में कब होगी बढ़ोतरी?
2025 में केंद्र सरकार ने 49 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों के लिए दूसरी बार डीए में बढ़ोतरी की है। इस बार 3% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इससे पहले मार्च 2025 में 2% की वृद्धि की गई थी। अभी डीए मूल वेतन का 55% है, जिसे अब बढ़ाकर 58% किया जाएगा। लेकिन 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनभोगी अब यह जानना चाहते हैं कि उनकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी कब होगी। इसका जवाब 8वें वेतन आयोग के गठन में छिपा है। हालांकि, 16 जनवरी, 2025 को सरकार ने इसकी मंजूरी दी थी, लेकिन आयोग का औपचारिक गठन अभी तक नहीं हुआ है।
आयोग के गठन में कहां अटकी बात?
किसी भी वेतन आयोग को शुरू करने के लिए रेफरेंस की शर्तें (ToR) बहुत जरूरी होती हैं। ये शर्तें वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों से जुड़े नियम तय करती हैं। ये शर्तें ही आयोग के कामकाज का आधार होती हैं। बिना इनके, न तो आयोग का गठन हो सकता है और न ही अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति। इस वजह से 8वां वेतन आयोग अभी तक औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो पाया है।
क्या 2028 में लागू होगा नया वेतन आयोग?
पिछले वेतन आयोगों का इतिहास देखें तो कर्मचारी और पेंशनभोगी थोड़े चिंतित हैं। छठा और सातवां वेतन आयोग बनने से लेकर लागू होने तक 2 से 3 साल का समय लगा था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8वां वेतन आयोग भी इसी समयसीमा को फॉलो कर सकता है। यानी, इसके 2028 से पहले लागू होने की उम्मीद कम है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।