आज के दौर में डेटिंग ऐप्स पर दोस्ती और रिश्तों की शुरुआत करना आम बात हो गई है। लोग ऑनलाइन चैटिंग से लेकर मुलाकात तक का सफर तय करते हैं और कई बार जीवन साथी चुनने का भी निर्णय ले लेते हैं। लेकिन हर बार ये कहानी किसी फिल्मी प्रेमकहानी की तरह नहीं निकलती। कई बार हकीकत इतनी हैरान कर देने वाली होती है कि लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाए। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मलेशिया से सामने आया है जिसने वहां के लोगों को तो हैरान किया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया।
असल में, मलेशिया के जोहोर प्रांत के पोंटियन इलाके का एक युवक डेटिंग ऐप पर एक लड़की से मिला। तीन हफ्तों तक बातचीत के बाद वह लड़की—जिसका नाम “हिदाया” बताया गया—इतना भरोसा जीत चुकी थी कि युवक ने उसे अपने घर लाने का फैसला कर लिया। कहा गया कि हिदाया एक अनाथ है, उसके माता-पिता नहीं हैं और न ही भाई-बहन। ऐसे में त्योहार ईद-ऐदिलफित्री अकेले मनाना उसे भारी लग रहा था, इसलिए उसने युवक के परिवार के साथ ईद मनाने की इच्छा जताई। युवक और उसके परिवार ने खुशी-खुशी हिदाया का स्वागत करने का फैसला किया।
लेकिन घर पहुंचने के बाद सबकुछ उतना सामान्य नहीं था। हिदाया पूरा समय हिजाब में रही और बातचीत के दौरान केवल सिर हिलाकर ही जवाब देती। परिवार को उसकी हरकतें अजीब लगने लगीं। शक तब और गहरा गया जब घरवालों ने नोटिस किया कि वह न तो किचन में जाती थी, न ही घरेलू कामकाज में कोई दिलचस्पी दिखाती थी। इतना ही नहीं, हर बार जब कोई उसका चेहरा देखने की कोशिश करता, वह बाथरूम या कमरे में भाग जाती। रात को भी उसने कहा कि उसे हिजाब उतारकर सोना पसंद नहीं, इसलिए वह हिजाब पहनकर ही सोएगी।
कहानी में असली ट्विस्ट तब आया जब सोते वक्त उसका हिजाब सरक गया। जो चेहरा सामने आया, उसे देखकर परिवार सन्न रह गया। सामने कोई लड़की नहीं, बल्कि लड़का था! अविश्वास की स्थिति में परिवार ने तुरंत उसका पहचान पत्र (IC) खोजा। तब सच्चाई सामने आई कि “हिदाया” वास्तव में एक पुरुष है। यही नहीं, पूछताछ में उसने दावा किया कि वह “खुंसा” है यानी ऐसा व्यक्ति जिसके शरीर में दोनों लिंगों से जुड़े गुण होते हैं।
इस खुलासे के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूरी घटना सामने आने पर युवक की बहन माया स्यूहदा रोसले ने फेसबुक पर यह चौंकाने वाली दास्तां शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। हालांकि ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई। माया ने बताया कि उसने शुरुआत में ही अपने भाई को चेतावनी दी थी कि यह लड़की उसे किसी ‘अजीब ढंग की’ लग रही है – मोटी, उम्रदराज जैसी शक्ल वाली और उससे भी ज्यादा संदिग्ध। लेकिन तीन हफ्तों की चैटिंग ने उसके भाई को इस कदर भरोसा दिला दिया कि उसने शक को नजरअंदाज कर दिया।
लोग इस पूरे घटनाक्रम को देखकर दंग हैं। कोई इसे हास्यास्पद बताकर हंसी उड़ा रहा है, तो कोई सवाल उठा रहा है कि आखिरकार हिदाया असल में कौन था और वह पोंटियन क्यों आया? परिवार को कहीं न कहीं शक है कि हिदाया ने उन्हें सम्मोहन या किसी मनोवैज्ञानिक ट्रिक से धोखा दिया। लेकिन इस सनसनीखेज घटना ने यह साबित कर दिया है कि ऑनलाइन रिश्तों पर आँख मूँदकर भरोसा करना कई बार खतरनाक नतीजे दे सकता है।