मुश्किल में जुबीन गर्ग का मैनेजर, क्या सिंगर की हत्या की गई?

मुश्किल में जुबीन गर्ग का मैनेजर, क्या सिंगर की हत्या की गई?

जुबीन गर्ग मामले में जांच तेज

असम पुलिस ने सिंगर ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. इसके साथ ही ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंता का नाम भी इसमें शामिल किया गया है. पुलिस ने बुधवार को ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. ज़ुबीन गर्ग महंत की तरफ से आयोजित किए गए नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे. इसके एक दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

सिंगर जुबीन की मौत के मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. इससे पहले ही जुबीन की पत्नी सैकिया गर्ग ने मैनेजर पर शक जाहिर किया था. इसके बाद से ही सीआईडी लगातार एक्शन ले रही है.

सिंगर जुबीन की मौत के मामले की जांच टीम के हेड एमपी गुप्ता ने कहा कि पुलिस की एक टीम सिंगापुर जाने के लिए तैयार है. हम जुबीन की मौत के हर पहलू की जांच कर रहे हैं. चूकि पूरा हादसा सिंगापुर में हुआ है. इसलिए हम लोगों ने वहां की सरकार से बातचीत कर जांच की परमिशन मांगी थी. इसको लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

सीआईडी ने जोड़ी हत्या की धारा

सीआईडी ने शुरुआत में गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 105 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया था. हालांकि बाद में इस मामले में हत्या की धारा भी ऐड कर दी गई है. जांच टीम ने इसको लेकर कहा, अभी तक हम इतना ही बता सकते हैं. बीएनएस की धारा 103 जोड़ी गई है और हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

19 सितंबर को हुई थी जुबीन की मौत

जुबीन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होन वाले थे. इसको श्यामकानु महंता ने ऑर्गेनाइज किया था. हालांकि जुबीन की इस फेस्टिवल से एक दिन पहले ही मौत हो गई. शुरुआत में बताया गया कि उनकी स्कूबा डाइविंग के कारण हुई है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है. यही वजह है कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद असम भर में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हुई थीं, जिसके बाद से ही इस मामले में तेजी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *