निक्की की मौत का क्या है”! सच? सिलेंडर ब्लास्ट या हत्या! CCTV फुटेज ने..

नोएडाः निक्की की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. साथ ही पुलिस की जांच की सुई भी घूमती हुई नजर आ रही है. निक्की की मौत के मामले में आरोपित पति विपिन भाटी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन 21 अगस्त को कथित तौर पर जब निक्की पर हमला हुआ था, तब उस वक्त विपिन भाटी राशन की दुकान के बाहर खड़ा था, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. सिरसा गांव में यह राशन की दुकान विपिन के घर के ठीक सामने है. वहीं एक वीडियो निक्की के परिजनों ने शेयर किया है, जिसमें निक्की आग की लपटों में जलती हुई सीढ़ियों से उतर रही है. इस वीडियो को ससुराल में ही मौजूद निक्की के बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया था, जिसकी शादी विपिन के भाई रोहित से हुई है.

निक्की की मौत का क्या है”! सच? सिलेंडर ब्लास्ट या हत्या! CCTV फुटेज ने..

कथित तौर पर विपिन का भी आया सीसीटीवी फुटेज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की की मौत के मामले में अब तक चार गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें विपिन, उसके पिता सतवीर, भाई रोहित और मां दया शामिल हैं. विपिन का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें वह अपने बेटे के साथ सड़क पर नजर आ रहा है, जिससे पता चलता है कि निक्की पर कथित हमले के वक्त, वह किराने के दुकान पर था. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा व्यक्ति विपिन ही है, जो चेक शर्ट, नीली पैंट पहने हुए घर के बाहर एक सफेद कार के पास खड़ा नजर आ रहा है. इस बीच एक लड़का उसके पास आता है, जो एक रस्सी पकड़े हुए है और उसे कई बार खींचता है.

सीसीटीवी में घर की तरफ भागता हुआ दिखा ‘विपिन’
सीसीटीवी में नजर आ रहा शख्स सड़क की तरफ देखता है और फिर दो-तीन लड़कों से बात करता है. तभी 5 बजकर 47 मिनट पर हंगामा होता हुआ नजर आता है. चेक शर्ट वाला शख्स घर की तरफ दौड़ता है, उसके पीछे-पीछे एक बुजुर्ग भी दौड़ते हुए घर में घुसते हैं. कुछ ही देर बाद वही चेक शर्ट वाला शख्स घर के बाहर निकलता है और कुछ लोगों के इशारा करके अपने पास बुलाता है. फिर वह चेक शर्ट वाला युवक एक शॉर्ट्स पहने हुए व्यक्ति से बात करता है, क्योंकि भीड़ बढ़ने लगती है. शाम को 5 बजकर 48 मिनट पर कार में बैठा फिर थोड़ी देर के लिए बाहर निकलता है. इसके बाद कार को गली में पीछे ले जाता है. फिर घटनास्थल पर और भी लोग एकत्रित हो जाते हैं.

चचेरे भाई ने कहा- रास्ते में भी निक्की ने ब्लास्ट की बात कही थी
वहीं सीसीटीवी फुटेज में दिख रही अफरा-तफरी को लेकर विपिन के चचेरे भाई ने बताया है. उन्होंने दावा किया कि निक्की की मौत किचन में सिलेंडल ब्लास्ट होने से हुई है. चचेरे भाई ने कहा, ‘मैंने विपिन को निक्की को अस्पताल ले जाने के लिए चिल्लाते हुए सुना था. सभी चिल्ला रहे थे कि निक्की आग में घायल हो गई है. अगर आप फुटेज में देखेंगे तो मुझे शार्ट्स में अपनी दुकान से बाहर निकलते हुए देखेंगे. मैंने शटर नीचे किया और कार स्टार्ट की. चाचा और चाची के साथ मैं निक्की को अस्पताल ले गया. उसने हमें बताया कि घर के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और वह रास्ते में पानी मांग रही थी. क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हम उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए थे, जहां उसने डॉक्टर को भी सिलेंडर ब्लास्ट के बारे में बताया था.

कंचन के वीडियो और CCTV फुटेज की टाइमिंग की होगी जांच
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फुटेज और निक्की के परिवार द्वारा शेयर किए गए वीडियो के समय को मैच कराने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हम कुछ चीजों की जांच करेंगे, खासकर समय अवधि की. हम वैसे भी फुटेज और कंचन द्वारा सौंपे गए वीडियो की सामग्री की सत्यता की जांच कर रहे हैं. जिस अस्पताल में निक्की को शुरू में ले जाया गया था, वहां के फुटेज की भी जांच की जानी है.”