बिना फोन और पिन के होगा UPI, पेमेंट की कौन सी सुविधा लेकर आया NPCI?

देश में डिजिटल पेंमेंट या यूं कहें कि ट्रांजेक्शन को लेकर रोज बदलाव हो रहे हैं. सरकार और उसकी संस्थाएं आम यूजर्स को बेनिफिट देने के लिए नई सुविधा लेकर आ रही है. ताकि उनका पेमेंट एवं ट्रांजेक्शन सेफ रह सके. अब अब भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिए यूपीआई लाइट सुविधा से भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए यूजर्स को केवल क्यूआर को स्कैन करना और वॉयस कमांड देना होगा. खास बात तो ये है कि इसके लिए आपके पास मोबाइल होने की जरुरत नहीं है. ना ही किसी तरह के पिन नंबर की जरुरत है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह की सुविधा का ऐलान हुआ है.

मोबाइल और पिन की जरुरत नहीं

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने जानकारी देते हुए कहा कि वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिए यूपीआई लाइट सुविधा से पेमेंट किया जा सकता है. संस्था के अनुसार इस सुविधा के लिए न तो मोबाइल फोन की जरूरत होगी और न ही कोई पिन नंबर ही दर्ज करना पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ में इस नई डिजिटल भुगतान सुविधा को पेश करने की घोषणा की. ‘यूपीआई लाइट’ को खास तौर पर छोटे मूल्य के बार-बार किए जाने वाले भुगतान के लिए विकसित किया गया है और इसमें मुख्य बैंकिंग प्रणाली पर निर्भरता बहुत कम रहती है.

वीडियाे किया जारी

एनपीसीआई ने एक वीडियो जारी कर यह बताया है कि स्मार्ट ग्लास पर यूपीआई लाइट से भुगतान करना बस देखो, बोलो, भुगतान करो की तरह ही सहज है. यह फीचर रोजमर्रा के भुगतान जैसे खुदरा, भोजन और परिवहन के लिए लक्षित है और डिजिटल भुगतान को अधिक आसान और निर्बाध बनाता है. एनपीसीआई ने बताया कि यह पहल वियरेबल परिवेश में यूपीआई का पहला विस्तार है और इसे ‘सहज, परिवेश भुगतान’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

कोर बैंकिंग सिस्टम पर कम होगा प्रेशर

इससे बैंक और भुगतान सर्विस प्रोवाइडर्स को भी लाभ होगा क्योंकि नॉन-सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) वॉलेट लेनदेन होने से कोर बैंकिंग सिस्टम पर दबाव कम होगा. एनपीसीआई ने कहा कि वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिए यूपीआई लाइट से भुगतान की व्यवस्था भारत को ग्लोबल डिजिटल पेमेंट इनोवेशन में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी. देश में खुदरा भुगतान एवं निपटान प्रणालियों का संचालन करने वाली एनपीसीआई के पास यूपीआई का भी स्वामित्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *