रेत के तूफानों के बीच सलमान खान ने की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, चित्रांगदा सिंह ने क्या बताया?

रेत के तूफानों के बीच सलमान खान ने की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, चित्रांगदा सिंह ने क्या बताया?

सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की फिल्म

Salman Khan Battle Of Galwan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी अगली फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म का नाम है ‘बैटल ऑफ गलवान’, जिसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही है. सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख गए थे. कुछ दिन पहले ही वो वहां से शूटिंग करके लौटे हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें रेत का तूफानों का सामना करना पड़ा.

इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं. वो भी लद्दाख से शूटिंग करके लौट चुकी हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान चित्रांगदा ने अपना शूटिंग एक्सपीरियंस बताया है. उन्होंने कहा, “बहुत एक्साइटिंग था. ये पहली बार है जब मैं सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हूं. मैं उन्हें जानती हूं, लेकिन प्रोफेशनल तौर पर सेट पर होना बहुत अलग और रोमांचक है.”

एक्शन सीन की शूटिंग में दिक्कत

चित्रांगदा सिंह ने आगे कहा, “लद्दाख में शूटिंग करके मजा आया, लेकिन हमलोगों को रेत के तूफानों का सामना करना पड़ा. सलमान के लिए एक्शन सीन शूट करना मुश्किल था. और मैं वहां बैठी थी.” चित्रांगदा ने नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के भारत की तरफ ऑस्कर के लिए ऑफिशियली एंट्री के तौर पर चुने जाने पर भी रिएक्ट किया है.

‘होमबाउंड’ के ऑस्कर के लिए चुने जाने पर क्या बोलीं चित्रांगदा?

उन्होंने कहा, “ये हमारे लिए गर्व की बात है. जो भारत से आ रहा है वो पश्चिमी दुनिया के अंग्रेजी बोलने वाले माध्यम की तुलना में शानदार है. हमारा काम उतना ही अच्छा है.” बहरहाल, सलमान और चित्रांगदा की ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है. उसी झड़प में कर्नल बी संतोष बाबू शहीद हो गए थे. सलमान उनके रोल में ही नजर आने वाले हैं. साल 2026 में ये फिल्म रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म के अलावा सलमान इन दिनों टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में भी बिजी चल रहे हैं. जब वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग को लेकर लद्दाख गए थे तो उनकी गैर-मौजूदगी में फराह खान ने उनके इस शो के ‘वीकेंड का वार’ होस्ट किया था.