
मामूट्टी ने दी मोहनलाल को बधाई
Mammootty Reaction on Mohanlal Dadasaheb Phalke Award: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी और विविध है. हर क्षेत्र के कलाकारों ने इस इंडस्ट्री को निखारने में अपना योगदान दिया है. साउथ से भी कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा के लिए अपना खास योगदान दिया है और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी दिलाई है. इन्हीं में से एक नाम मोहनलाल का भी है. मोहनलाल पिछले 4 दशक से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं और 400 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस दौरान एक्टर ने कई सारे अवॉर्ड्स जीते हैं.
अब उन्हें भारत सरकार द्वारा कला जगत का सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. हाल ही में इस बात की घोषणा हुई कि मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस मौके पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. उनके खास दोस्त मामूट्टी और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी इस बात की खुशी जताई है.
मामूट्टी ने क्या कहा?
दिग्गज एक्टर मामूट्टी ने मोहनलाल के दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी जताते हुए कहा- एक दोस्त से बढ़कर, एक भाई और एक ऐसा आर्टिस्ट जो दशकों से सिनेमा के इस शानादार सफर का हिस्सा रहा है. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सिर्फ एक एक्टर के लिए नहीं होता है बल्कि उस सच्चे कलाकार के लिए होता है जिसने सिनेमा को जीया है. इस मौके पर मैं बहुत खुश हूं और मुझे आप पर गर्व है लाल. आप सच में इस ताज के हकदार हैं. इसके अलावा मोहनलाल की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसपर लिखा- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने पर आपको बधाई. ये सच में दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहने वाले लेजेंड के लिए डिजर्विंग है.
मोहनलाल ने क्या कहा?
खुद मोहनलाल भी ये खास सम्मान पाकर बहुत खुश हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और आप सभी का आभारी हूं. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आशीर्वाद मिलने पर आभार व्यक्त करता हूं. आपके शब्दों ने ना सिर्फ मेरा उत्साह बढ़ाया है बल्कि मुझे आनंद से भर दिया है. मैं अपने अब तक के इस सफर में सिनेमा का, और इतना सारा सपोर्ट देने वाली जनता का कर्जदार हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म हृदयस्वरूपम मौजूदा समय में सिनेमाघरों में लगी है और अच्छी कमाई कर रही है.