
नरेंद्र मोदी और जयराम रमेश
कांग्रेस मीडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करने और अपने दूसरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा के लिए घोषित नई 20 सूत्री योजना का स्वागत किया है. जयराम रमेश ने कहा मगर इस योजना पर बुनियादी और चिंताजनक सवाल अभी भी बने हुए हैं. आगे उन्होंने सवाल पूछा और कहा कि प्रस्तावित प्रशासनिक ढांचे में गाज़ा के लोग स्वयं कहां हैं?
जयराम रमेश ने कहा कि एक पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए रोडमैप कहां हैं? अमेरिका और इज़राइल कब तक फ़िलिस्तीनी राज्य के दर्जे की अनदेखी करते रहेंगे, जिसे संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों ने पहले ही मान्यता दे दी है और जिसकी पहल भारत ने नवंबर 1988 में की थी? पिछले बीस महीनों में गाज़ा में हुए नरसंहार के लिए जवाबदेही कहां है?
अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करने और अपने दूसरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की गाज़ा के लिए घोषित नई 20 सूत्री योजना का स्वागत किया है।
लेकिन इस योजना पर बुनियादी और चिंताजनक सवाल अभी भी बने हुए
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 1, 2025
प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी है
जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने उन भयावह अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है, जिनमें गाज़ा के दसियों हज़ार निर्दोष नागरिकों की जान गई है. यह अत्यंत घोर नैतिक कायरता है और उस हर मूल्य और आदर्श के साथ विश्वासघात है, जिसके लिए भारत हमेशा खड़ा रहा है.
क्या है रिपोर्ट?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष खत्म करने के लिए एक 20-सूत्रीय प्लान पेश किया. इस प्लान को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त रूप से ट्रंप ने व्हाइट हाउस में घोषित किया. इस योजना को गाजा में जारी युद्ध के समाप्ति के लिए एक अहम पहल मानी जा रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-बिंदु वाली योजना गाजा में लड़ाई को खत्म करने, सुरक्षा देने और गाजा को फिर से बनाने के लिए बड़े कदम को लेकर तैयार किया गया है. गाजा में युद्ध ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद 66,000 से ज्यादा लोगों की जान ली, जिसमें हमास ने 1,200 लोगों को मारा और लगभग 250 को बंधक बनाया.