Weekend Ka Vaar: ‘अपनी इज्जत अपने हाथों…’ वीकेंड के वार में कुनिका पर बरसे सलमान, बताया सारी प्रॉब्लम्स की जड़

बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है तब से घर में कुछ ना कुछ हो ही रहा है. बिग बॉस टीवी का एक ऐसा शो है, जहां हर हफ्ते एंटरटेनमेंट का डोज क्या है. बिग बॉस 19 का घर हर दिन नए हंगामे का अखाड़ा बनता जा रहा है. इस बार भी खूब हंगामा देखने को मिला जहां अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच अच्छी खासी लड़ाई हो गई. हाल ही में बिग बॉस के घर की कैप्टेंसी के टास्क करने के बीच घरवालों में हर दिन कुछ ना कुछ हो रहा है.

वीकेंड आ गया है और अब बारी है वीकेंड के वार की. इस बार मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, वहां सलमान को काफी गुस्से में देखा जा सकता है. ना सिर्फ सलमान ने अभिषेक और अमाल की क्लास लगाई, बल्कि उन्होंने घर की सबसे सीनियर मेंम्बर्स में से एक कुनिका को भी खूब लताड़ा. वहीं कुनिका भी सलमान से भिड़ती नजर आईं.

वीकेंड के वार का प्रोमो

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक्स पर इस बार के वीकेंड के वार का एक प्रोमो शेयर किया, जहां सलमान ने कुनिका को उनके बर्ताव के लिए काफी कुछ सुनाया. प्रोमो की शुरुआत में अमाल कहते हैं कि कुनिका ने कहा कि अशनूर को कोई कुछ कहता है तो अभिषेक को सुरसुरी लग जाती है. इसी बीच कुनिका ने कहा कि नहीं बजाज को नहीं कहा. इसके बाद सलमान ने कुनिका से कहा कि कुनिका अपनी इज्जत अपने हाथों में है. तभी कुनिका अपनी आवाज ऊंची करती हैं और कहती हैं कि मैंने अशनूर को कुछ नहीं कहा.

कुनिका पर भड़के सलमान

इसके बाद प्रोमो में दिखाया जाता है कि सलमान कुनिका पर भड़कते हुए कहते हैं कि आप अपनी गलतियों को बार-बार दोहरा रही हैं. पूरी मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं. वीकेंड के वार में इस बार ना सिर्फ कुनिका बल्कि अमाल, अभिषेक और अशनूर को भी आड़े हाथों लिया जाएगा. फैंस इस बार के वीकेंड के वार के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना ये होगा कि सलमान की क्लास में किसको क्या सुनने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *