मौनी अमावस्या की रात संगम घाट पर हुए हादसे में महज 12 सेकंड में 23 लोगों की जान चली गई। घाट पर भीड़ घबराकर भाग गई और मलबे की चपेट में आए 90 लोग घायल हो गए।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ। एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो 29 जनवरी की दोपहर 1:10 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो शुरू होते ही लाखों लोगों की भीड़ संगम नोज की ओर भागती नजर आती है। करीब 12 सेकंड तक लोग दहशत में एक-दूसरे के पीछे भागते नजर आते हैं।
भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौतइसके बाद भीड़ की रफ्तार धीमी हो जाती है। कहा जा रहा है कि यही वो 12 सेकंड थे, जिसमें भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वीडियो के 18वें सेकंड में संगम घाट पर लगा पोल नंबर 12 भी दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही कुछ देर बाद चीख-पुकार भी सुनाई देती है।वीडियो में यह तो नहीं दिख रहा है कि कौन चिल्ला रहा है, लेकिन आवाज सुनकर लग रहा है कि यह कुछ महिलाओं के चिल्लाने की आवाज है। फिलहाल अधिकारी ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इनकार कर रहे हैं। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दूसरी ओर, एक महिला कांस्टेबल का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह घटनास्थल पर खड़ी होकर उच्चाधिकारियों से फोर्स की मांग करती नजर आ रही है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि यहां की हालत बहुत खराब है। हालत और खराब होते जा रहे हैं, जल्दी फोर्स भेजो।
महाकुंभ में हादसों में 30 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेशमहाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने आए 30 श्रद्धालुओं की अव्यवस्था के चलते हुए दो हादसों में मौत हो गई। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे सेक्टर 18 के अखाड़ा मार्ग और मुक्ति मार्ग के पास हुए इन दर्दनाक हादसों में 60 श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें से 36 का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल समेत कई हस्तियों ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम वीडियो संदेश जारी कर रुंधे गले से कहा, श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क था और स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।