पत्नी को बनाना चाहता’ था नोरा”!` फतेही जैसी, कर डाला ऐसा हाल कि भागकर…

पत्नी को बनाना चाहता’ था नोरा”!` फतेही जैसी, कर डाला ऐसा हाल कि भागकर…

गाजियाबाद। पत्नी को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक ने एक परिवार को टूटने की कगार पर पहुंचा दिया। नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने के लिए युवती को उसके पति ने तीन घंटे तक रोजाना जिम में पसीना बहाने के लिए मजबूर किया। जिस दिन वह जिम में पूरा समय नहीं दे पाती उसे खाना भी नहीं दिया जाता।

शादी में 75 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद दहेज की मांग बनी रही। हालात यह हो गए कि मार्च में हुई शादी के सिर्फ पांच महीने में ही मामला पुलिस के पास पहुंच गया। युवती ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ना, अपमानित करने और गर्भपात का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

शादी में खर्च किए 75 लाख रुपये
मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई। युवती का आरोप है कि शादी में उनके स्वजन ने 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों के गहने उपहार में दिए।

शादी में स्वजन ने करीब 75 लाख रुपये खर्च किए। आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी युवती को परेशान किया जाने लगा। शादी के बाद पहली ही रात कमरे में मच्छरदानी न लगी होने पर पति अपनी पत्नी के पास आने की बजाय अपने माता-पिता के पास चला गया।

मन में थी नोरा बनाने की चाह
युवती का आरोप है कि सामान्य कद काठी और रंग साफ होने के बावजूद उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते थे। पति ने यहां तक कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है क्योंकि उसे नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी। रोजाना युवती को तीन घंटे तक कसरत कराई जाती और किसी दिन यदि कम समय कसरत की तो खाना नहीं दिया जाता था। युवती को एहसास कराया गया कि उससे ज्यादा खूबसूरत लड़की से युवक की शादी हो सकती थी।

किसी लड़की से करता है चैट
युवती का आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। दहेज में जमीन और नकदी की मांग ससुराल पक्ष से की जाती रही।

चुपके से दी गर्भपात की दवा
युवती का यह भी आरोप है कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तब उसने सास से यह बात साझा की, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई। पति ने एक दिन उसे एक गोली भी खिला दी। जिसके विषय में युवती ने बाद में ऑनलाइन जानकारी की। तब पता चला कि गोली गर्भपात के लिए प्रयोग की जाती है। तबीयत खराब होने पर युवती के स्वजन उसे मायके लेकर आ गए। वहां तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया है।

ससुराल में घुसने से रोका
जुलाई के आखिरी सप्ताह में युवती जब स्वजन के साथ ससुराल गई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। परेशान होकर युवती ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर अपमानित करने और गर्भपात के आरोप में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *