Vivo ने फेंका बम! 5G किलर Vivo T3 में मिल रहा 50MP कैमरा, 44W फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ 27 मार्च को होगा लॉन्च “ ˈ

अभी हाल ही में Vivo ने अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo T3 लॉन्च करने का ऐलान किया है! ये लेटेस्ट फोन 5G स्पीड, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ आता है. चलिए जल्दी से जानते हैं Vivo T3 धांसू फोन के बारे में पूरी जानकारी जैसे की Vivo T3 Specification And Features क्या हैं। और बताएंगे की Vivo T3 Price In India क्या है।

Vivo T3 Specification And Features

T3 में लेटेस्ट 4nm MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है. ये तगड़ा प्रोसेसर आपको गेमिंग और मल्टीटास्किंग में रफ्तार का नया अनुभव देगा. साथ ही 8GB RAM की मदद से आप बिना किसी दिक्कत के कई ऐप्स एक साथ चला सकते हैं।

SpecificationSpecification
Launch DateExpected March 27, 2024
Operating SystemAndroid v14
Custom UIFuntouch OS
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 (2.8 GHz Dual core + 2 GHz Hexa core)
RAM8 GB
DisplayAMOLED, 6.67 inches (FHD+), 120Hz Refresh Rate
Battery5000 mAh
Fast Charging44W Flash Charge
Rear Camera50MP Main + 2MP Depth Sensor
Front Camera16MP
Storage128 GB
Expandable StorageYes, Up to 1 TB

Vivo T3 Camera

अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो Vivo TThree आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और 2MP Depth Sensor है जो कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेता है।

Vivo T3 Display

T3 में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 120Hz रिफ्रेश रेट की बदौलत आपको स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। गेमिंग का असली मजा तो अब आने वाला है जब एक बढ़िया डिस्प्ले हमें देखने मिलेगा।

इसे भी पढ़ें :- Realme का धमाका! 5G किलर Realme Narzo 70 Pro के धांसू फीचर्स बस इतनी कीमत में।

Vivo T3 Battery

5000mAh की दमदार बैटरी आपको पूरे दिन का साथ देगी. साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज करने की सुविधा देता है। अब आपका फ़ोन कुछ ही मिंटो में चार्ज भी हो जायेगा बिना किसी देरी के।

Vivo T3 Price In India

T3 की अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये फोन 27 मार्च से कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. तो देर ना करें, अभी प्री-ऑर्डर कर लें।

Vivo T3 Price In India